Controversial statement of Jitendra Awhad: भगवान राम को मांसाहारी कहने वाले विधायक ने माफी मांगी
NCP नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को मांसाहारी कहने के बाद विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांगी है। शिर्डी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
Controversial statement of Jitendra Awhad: अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Samaroh) से पहले सियासत तेज हो गई है। इसी बीच NCP नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को मांसाहारी कहने के बाद विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांगी है। शिर्डी (workers conference in shirdi) में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। वे चुनाव के लिए श्रीराम को ला रहे हैं, लेकिन हमारे राम हमारे दिलों में हैं।"
अपने बयान पर मांगी फांफी
जितेंद्र आव्हाड (NCP leader Jitendra Awhad) ने कहा कि, "सच कितना भी कड़वा क्यों न हो, जनभावनाओं को ध्यान में रखकर मैं खेद व्यक्त कर रहा हूं, यही हमें हमारे शरद पवार साहब ने सिखाया है!"बतादें कि बुधवार यानी 3 जनवरी को आव्हाड ने शिर्डी में पत्रकारों से कहा था, "राम हमारे हैं, बहुजनों के हैं। भगवान राम शिकार करके खाते थे। हम भी श्री राम के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम को आदर्श बताकर लोगों पर शाकाहारी खाना थोपा जा रहा है।"
BJP नेता ने आव्हाड के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बता दें कि जितेंद्र के आपत्तिजनक बयान के बाद BJP नेता राम कदम (BJP leader Ram Kadam) ने आव्हाड के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन (Ghatkopar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। इसी के साथ राम कदम ने ठाकरे सरकार पर भी तंज करते हुए कहा है कि, 'यह कोई उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre Government) की सोई हुई सरकार नहीं है। इस सरकार में हिंदू देवी-देवताओं के लिए कोई अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा या उनकी छवि धूमिल करने का दुस्साहस करेगा तो उसे दंड मिलेगा।'
आव्हाड के घर के बाहर हुआ प्रदर्शन
आव्हाड के बयान पर बुधवार देर शाम से जमकर हंगामा हो रहा है। वहीं अजित गुट के NCP कार्यकर्ताओं ने आव्हाड के ठाणे स्थित घर के बाहर भगवान राम की तस्वीर लेकर आरती करने पहुंचे और इस तरह से उन्होंने आव्हाड के बयान का विरोध किया। इसी के साथ आव्हाड के घर के बाहर 'जय श्री राम' और 'जितेंद्र आव्हाड मुर्दाबाद' के नारे भी लगे।