Omar Abdullah: 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी से बहाली की मांग करना मूर्खता

जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बीच बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Omar Abdullah: 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी से बहाली की मांग करना मूर्खता

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इंडिया गठबंधन (india alliance) की सरकार बनने जा रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बीच बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) से अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करना बेवकूफी करने जैसा होगा, क्योंकि बीजेपी ने ही अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाया था। हालांकि, हम इस मुद्दे को जिंदा रखेंगे। 

हमारा सियासी स्टैंड कभी नहीं बदलेगा- उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा सियासी स्टैंड कभी नहीं बदलेगा। हम इस मुद्दे को लेकर कभी चुप नहीं बैठेंगे। हम इस पर बात करना हमेशा जारी रखेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि कल जब केंद्र में सरकार बदलेगी, जब देश में एक नया तंत्र होगा, तब हम इस पर चर्चा करेंगे और जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ हासिल कर सकेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक आज

दूसरी तरफ, गुरुवार (10 अक्टूबर) को नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक होगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 42 सीटें जीतीं हैं। कांग्रेस- सीपीआई (एम)  की 7 सीटों के साथ NC गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। उमर के पिता और पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उमर ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, अभी शपथ ग्रहण की तारीख सामने नहीं आई है।

370 हटाने का फैसला जनादेश के पक्ष में नहीं था- उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला जनादेश के पक्ष में नहीं था। अगर ऐसा होता, तो बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत गई होती। 5 अगस्त, 2019 को जो हुआ था, उसका जम्मू-कश्मीर के लोगों ने समर्थन नहीं किया है। इस पर हमसे कोई सलाह नहीं ली गई थी। हम उस फैसले का हिस्सा नहीं थे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का राजनीतिक एजेंडा या विचारधारा बदलती नहीं है। हम अपने सियासी एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम मानते हैं कि विलय के समय जम्मू-कश्मीर से जो वादा किया गया था, वह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। 

अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा विधायक लेंगे फैसला- उमर

उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला विधायक लेंगे। राज्य के अगले मुख्यमंत्री ही फैसला लेंगे की डिप्टी सीएम बनाने की जरूरत है या नहीं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक के बाद गठबंधन की बैठक होगी। इसके बाद विधायकों के समर्थन पत्र के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम का समय तय किया जाएगा। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी कांटों का ताज होती है। यह आसान काम नहीं है और होना भी नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे दादा ने मेरे पिता से कांटों के ताज वाली बात कही थी। मैं तो ताज शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगा, क्योंकि इस शब्द में राजसी का मतलब छिपा है।