Joe Biden Israel: इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, नेतन्याहू के पक्ष मे कही ये बड़ी बात

Joe Biden Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में अस्पताल पर हुए हमले को लेकर बड़ी बात कही है। बुधवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थन मे कहा कि गाजा में अस्पताल पर जो विस्फोट हुआ वह गाजा की वजह से नहीं हुआ है।

Joe Biden Israel: इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, नेतन्याहू के पक्ष मे कही ये बड़ी बात

Joe Biden Israel: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा है कि गाजा में अस्पताल मे जो विस्फोट जो विस्फोट हुआ है उसमें इजरायल का हाथ नहीं है। युद्धग्रस्त इजरायल पहुंचे बाइडन ने ऐसे आरोपों को बेबुनियाद और फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विस्फोट के समय काफी लोग थे। ऐसे में निश्चित नहीं है कि विस्फोट का असल कारण क्या था।

नेतन्याहू ने नहीं कराया गाजा विस्फोट

राष्ट्रपति जो बिडन (Joe Biden) ने कहा कि  गाजा (Gaza) के अल अहली अरब अस्पताल (Al Ahli Arab Hospital) में हुए विस्फोट से मैं अत्यंत दुखी हूं, लेकिन इस हमले में इजरायल और प्रधानमंत्री नेत्नयाहू (Prime minister Netanyahu) का कोई हाथ नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी अन्य गुट का हाथ है, जिसमें इजरायल को फसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

गाजा स्वास्थय मंत्रालय ने इजरायल पर लगाए आरोप

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा है कि गाजा में अल अहली अरब अस्पताल (Al Ahli Arab Hospital) में हुआ हमला इजरायल ी वायुसेना (Israeli Airforce) ने किया था। इस हमले में अबतक करीब-करीब 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं IDF ने इस हमले में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है। IDF का कहना है कि इस हमले में उनका हाथ नही है। ये हमला वहीं फिलिस्तीन (Palestine) के ही किसी उग्रवादी समूह द्वारा किया गया हमला है। गाजा के अस्पताल पर हुए इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमास (Hamas) के आतंकियों ने इजराइलियों का बेरहमी से कत्ल किया है। ये न सिर्फ इजरायल के लिए ही बल्कि अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है। बाइडन (Biden) ने कहा कि हमास फिलिस्तीन (Palestine) का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इस मुश्किल घड़ी में हर कीमत पर इजरायल (Israel) के साथ हैं।