Fire in Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स में लगी आग, 7 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
ल्ली दमकल विभाग ने एम्स दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आग लगने की जानकारी दी।
Fire in Delhi AIIMS: दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के टीचिंग ब्लॉक में आज गुरुवार 4 जनवरी की सुबह भीषण आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि एम्स डायरेक्टर (AIIMS Director) का ऑफिस भी आग की चपेट में आ गया था। हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है पर जांच चालू है और इसके बाद ही वजह सामने आएगी।
ऑफिस दस्तावेज जलकर खाक
दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Department) ने एम्स दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक (AIIMS Teaching Block) में आग लगने की जानकारी दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस आग के कारण टीचिंग ब्लॉक में रखे फर्नीचर और ऑफिस दस्तावेज जलकर खाक हो गए। हालांकि अच्छी बात ये रही है कि इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
7 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग लगने के बाद एम्स में अफरातफरी की स्थिति बन गई थी। इसके तुरंत बाद ही दमकल विभाग को खबर दी गई। हालांकि, दमकल की गाड़ियां आने तक आग काफी भड़क चुकी थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने तेजी से भड़कती आग पर काबू पाया और किसी बड़ी अनहोनी होने से बचाया।