UP Job News 2023: इन विभागों में है नौकरी के मौके, योगी सरकार जल्द करने जा रही है भर्तियां
UP Job News 2023: जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों, डॉक्टरों और वन विभाग में भर्तियां निकालने जा रही है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है।
UP Job News 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के तमाम विभागों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में ग्राम, नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक के प्रत्येक संवर्ग की समीक्षा की जाए और आवश्यक रिक्तियों की स्थिति स्पष्ट कर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के माध्यम से सभी विभागों में खाली पदों को भरा जाए। इसके अलावा जारी किए गए नियुक्ति प्रक्रिया और जरूरी मानव संसाधन की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
6000 पदों पर होनी है डॉक्टरों की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों (Doctor's) के लगभग 6000 पद खाली हैं। जिनमें होम्योपैथिक से लेकर यूनानी चिकित्सक शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद में सबसे ज्यादा है वैकेंसीज़
बता दें कि सबसे ज्यादा पद माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) में खाली हैं। जिनमें समूह क के 96, समूह ख के 3172, समूह ग के 41136 और समूह घ के 22230 पद रिक्त हैं। जल्द ही प्रदेश सरकार इन पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी करेगी।
अधीनस्थ सेवा में आएंगे 6 हजार पद
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 6000 अलग-अलग विभागों के पद भरने के लिए अधिसूचना आई है, पद भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी के 12 पद रिक्त हैं। अधियाचन यूपीपीएससी (UPPCS) को भेजा जा चुका है। साथ ही साथ रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स कार्यालय में भी 83 पद रिक्त हैं।
वन विभाग में हैं चार हजार से ज्यादा पद
बता दें कि प्रदेश सरकार के वन विभाग (Forest Department) में चार हजार से ज्यादा पद खाली हैं। 1300 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकि है, जबकि 700 का विज्ञापन निकाला जा चुका है। विभाग ने सभी पदों का अधियाचन आयोग को भेज दिया है।
दिसंबर मे आएगी पुलिस विभाग में वैकेंसी
पुलिस विभाग (Police Department) में प्रदेश सरकार दिसंबर के महीने में वैकेंसी भरेगी। नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पहले आरक्षण नियमावली का ठीक से परीक्षण कर पुलिस विभाग (Police Department) में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर लें।