Road Accident: मथुरा में बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्टा हो गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी
Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura, UP) जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार, 29 नवंबर की देर रात आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे (Agra-Delhi National Highway) पर बारातियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
यूपी के मथुरा में बीती रात एक शादी समारोह था जिसके लिए हरियाणा से बारात मथुरा आई थी। शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त बठैन गेट चौकी के पास बारातियों से भरा टैंपो-ट्रैवलर जिसमें 15 बाराती सवार थे अज्ञात वाहन से टकरा गया और गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैवलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया वहीं आधी गाड़ी के चिथड़े उड़ गए। इस भीषण हादसे में ट्रैवलर सवार 4 बरातियों की मौत हो गई, जबिक 4 लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की भी सूचना है।
घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्टा हो गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है जबकि घायलों को पलवल और मथुरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मरने वाले लोग
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार बालियान (Arun Kumar Baliyan) ने बताया कि ध्रुव पुत्र रोहताश, चुन्नी लाल पुत्र कल्लू, श्याम पुत्र भुले, दलवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह की मौत हो गई, जबकि मोहित, रोहतास, रोहन और नवीन सहित अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।