PM AWAS Yojana: PM आवास योजना में भ्रष्टाचार का एक और मामला, ठगी के बाद युवती ने किया सुसाइड
कन्नौज में सोनल नाम की एक 21 साल की लड़की को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया गया।
Corruption in Housing Scheme: शुक्रवार को पीएम योजना में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। एक युवती ने पीएम योजना के नाम पर अपने साथ हुए ठगी के चलते सुसाइड कर लिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कन्नौज (Kannauj, UP) में सोनल नाम की एक 21 साल की लड़की को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna) के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया गया। जिसके चलते सोनल ने कीटनाशक पी लिया। जानकारी के बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल (Lala Lajpat Rai Hospital, Kanpur) में रेफर कर दिया गया। 4 दिन तक हैलेट अस्पताल में सोनल का इलाज चला हालांकि 22 अक्टूबर को उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन युवती का शव लेकर गांव पहुंचे जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डायरी से हुआ सुसाइड की वजह का खुलासा
सोनल के अंतिम संस्कार के दो दिन बाद 24 अक्टूबर को जब उसके भाई ने उसकी डायरी देखी तब मौत की असली वजह का खुलासा हुआ। डायरी में जानकारी मिलने के बाद जब सोनल के भाई ने उसका मोबाइल चेक किया तो व्हॉट्सएप में उसे सोनल और ठगों के बीच हुई बातों के चैट्स मिले, जिसके बाद यह मामला सामने आया है। मौत से पहले डायरी में सोनल ने लिखा था कि मुझसे पीएम आवास के लिए रिश्वत ली, और मेरे पैसे नहीं लौटा रहे, मैं मर जाऊंगी।
परिवार ने दी तहरीर
सोनम के पिता प्रेम नारायण एक किसान हैं उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे ने सोनम को करीब 25 हजार रुपए रखने के लिए दिए थे। प्रेम नारायण ने आगे कहा कि सोनम सारे पैसे अपने बैंक में जमा कर आई थी। और अब ये पैसे अकाउंट में नहीं है। पिता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी हुई है। प्रेम नारायण ने आदित्य और मदन नाम के शख्स के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि मेरी बेटी को आवास योजना का लालच दिया गया। वो बहुत सीधी थी। उसने सोचा होगा कि अगर यह आवास मिल जाता है तो वो घर वालों को खुश कर देगी। भाई को पैसे लौटा देगी। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसे ठगा जा रहा है।
कौन है आदित्य और अमन
व्हाट्सएप चैट्स से यह सामने आया है कि सोनल, आदित्य और अमन नाम के दो शख्सों से पीएम आवास के लिए बात कर रही थी। युवती ने आदित्य के बताये नंबर पर पैसे भी ट्रांसफर किये थे। डायरी के अनुसार ठग पहले ही युवती से 13,580 रुपए ले चुके थे और इसके बाद 2000 हजार रुपए और मांग रहे थे। फोन करने पर न तो वह युवती के कॅाल का जवाब दते थे न ही उसके पैसे वापस कर रहे थे। जिससे परेशान होकर युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी।
पुलिस कर रही जांच
मामले को लेकर कन्नौज की तिर्वा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह का कहना है कि उन्हें तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला ठगी का लग रहा है।
आवास योजना के नाम पर पहले भी हो चुकी है ठगी
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार लोगों को पीएम आवास योजना के नाम पर ठगा जा चुका है। इसी साल मार्च में पीएम आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ग्राम प्रधान एक ग्रामीण व्यक्ति से रिश्वत लेता नजर आ रहा था। जिसके बाद दो लागों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।