Pakistan Elections: पाकिस्तान में बनेगी गठबंधन की सरकार, शाहबाज, जरदारी-बिलावल ने की समर्थन की बात
चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इमरान खान की पार्टी 92 सीटों के साथ सबसे आगे हैं जबकि नवाज शरीफ की पार्टी 75 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।
Pakistan Elections: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के परिणाम आ गए हैं। वोटिंग खत्म होने के करीब 67 घंटों बाद सभी सीटों के नतीजे घोषित किये गए। चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी 92 सीटों के साथ सबसे आगे हैं जबकि नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की पार्टी 75 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।
PTI और PPP ने लगाए धांधली के आरोप
जेल में कैद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) यानि PTI और बिलावल की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People's Party) यानि PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए है। बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly of Pakistan) में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं, जबकि एक सीट के रिजल्ट को खारिज कर दिया गया है। यहां 15 फरवरी को फिर से मतदान कराया जाएगा। वहीं अन्य 70 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना आवश्यक है। पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच बड़ा मुकाबला है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) देश की बड़ी पार्टियां हैं।
इमरान की पार्टी ने पहले 100 सीटें जीती थी
इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इनमें से 92 लोग ही इमरान की पार्टी से जुड़े हैं। इन्हीं ने पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानि PTI से नामांकन दर्ज कराया था, जो बाद में कैसिंल हो गया था। जिसके बाद इन उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी के नेता पहुंचे लाहौर
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (Muttahida Qaumi Movement) यानि MQM ने पाकिस्तान चुनाव में 17 सीटों पर जीत दर्ज की है। 17 सीटें जीतने के बाद मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी का डेलीगेशन सरकार बनाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लाहौर (Lahore) पहुंचा। MQM पार्टी के डेलीगेशन का स्वागत खुद शाहबाज शरीफ और नवाज शरीफ ने किया।
नवाज के साथ गठबंधन हुआ तो बिलावल को प्रधानमंत्री बनाने की मांग
पाकिस्तान में किसी पार्टी को भी बहुमत नहीं मिला है। इसपर बड़ी पार्टियां सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच शाहबाज शरीफ ने आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो के साथ मुलाकात की। इस दौरान आसिफ अली जरदारी ने शाहबाज शरीफ से कहा कि, यदि गठबंधन हुआ तो बिलावल को प्रधानमंत्री बनाया जाए। जानकारी के मुताबिक, शाहबाज शरीफ ने पार्टी नेताओं से कहा है कि इसके बदले में आसिफ अली जरदारी ने पंजाब में सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को समर्थन देने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, आसिफ अली जरदारीगठबंधन को लेकर आज नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं।