Kerala blast news: केरल मे बम धमाकों के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी, खूफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Kerala blast news: केरल मे हुए कंनवेशन सेंटर मे हुए ब्लास्ट के बाद अब यूपी मे भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खूफिया एजेंसियों ने इज़रायल और फिलिस्तीन से जुड़े हर प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने का अलर्ट जारी किया है।
Kerala blast news: केरल (Kerela) के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर (Convention center) में हुए बम धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी एटीएस (UP ATS) और सारे जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। साथ ही, इस्राइल-फलस्तीन (Israel-Palestine) से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Special DG Prashant kumar) ने बताया कि इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-hamas war) के मद्देनजर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि केरल में हुई घटना के बारे में जानकारी जुटाई जाए रही है। एहतियात के तौर पर इज़रायल और फलस्तीन के समर्थन को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
इनमें मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में पीएफआई (PFI), सीएफआई (CFI), वहदत ए इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोग जांच के दायरे मे हैं। जांच एजेंसियों की इनपर पैनी नजर बनी हुई है। हाल ही में एनआईए ने लखनऊ( Lucknow), भदोही (Bhadohi), संतकबीरनगर (Sant kabir nagar), बलिया (Baliya) समेत सात जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बारे में यूपी एटीएस (UP ATS) से भी गोपनीय सूचनाएं साझा की गई हैं।