T-20 Series: श्रीलंका दौरे से गंभीर करेंगे नई पारी की शुरुआत, इन खिलाडियों को दिखाया बाहर का रास्ता !
इंडियन टीम (Indian team) इस समय जिंबाब्वे में सीरीज खेल रही है। जिंबाब्वे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज (t20 series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
T 20 Series: इंडियन टीम (Indian team) इस समय जिंबाब्वे में सीरीज खेल रही है। जिंबाब्वे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज (t20 series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव होने की संभावना पूरी तरह दिख रही है। इसके साथ ही इस दौरे पर टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) भी साथ होंगे। विश्वकप के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया। द्रविड़ को ने अपने कार्यकाल के दौरान सात अलग अलग कप्तानों के साथ काम किया था।दअरसल उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी 20 में खूब जमकर एक्सपेरिमेंट किए थे। अब नए कोच गौतम गंभीर को भी अपने शुरुआती दिनों में अलग-अलग कप्तानों के साथ काम करना होगा। दरअसल रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद पूरी उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या ही टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाएंगे।
सूर्य कुमार यादव की होगी वापसी
विश्वकप के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ पहले दो टी 20 मुकाबले में भारत ने विजेता टीम के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत एक मजबूत टीम उतरेगा। अब जबकि रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विराट कोहली(Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी-20 फॉमेट से संन्यास ले लिया है। अब टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा यह तय किया जाना बाकी है। कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर चल रहा है तो वहीं केएल राहुल भी इस रेस में शामिल हैं। श्रीलंका दौरे को लेकर जो जानकारियां सामने आ रही हैं उसके हिसाब से टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। तो दूसरी तरफ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी और आराम दिया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड श्रीलंका दौरे पर भी टीम के साथ बने रह सकते हैं , लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि ये चार खिलाड़ी साथ साथ प्लेइंग इलेवन में नजर आएं। क्योंकि सूर्यकुमार यादव की भी इस दौरे से टीम में वापसी हो सकती है। इतना ही नहीं ऋषभ पंत भी squad में शामिल होकर एक्शन में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ये वो खिलाड़ी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब उनकी वापसी हो सकती है। बात अगर संजू सैमसन और रिंकू सिंह की करें तो वे भी अपना खेल जारी रख सकते हैं।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम से छुट्टी
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी 20 स्क्वाड में जगह मिलने के बाद भी कोई दमदार प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में उम्मीद है इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। शिवम दुबे विश्वविजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन उस दौरान उन्होंने कोई खास ध्यान नहीं आकर्षित किया ऐसे में उम्मीद है उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। दूसरी तरफ रेयान पराग के भी श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल होने की उम्मीद कम है। जबकि जीतेश शर्मा को ऋषभ पंत और संजू सैमसन की वापसी की वजह से अपना स्थान खोना पड़ सकता है। भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेलना है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगली सीरीज के लिए सोमवार के बाद कभी भी टीम का ऐलान किया जा सकता है।