Raghav Parineeti wedding: दुल्हन परिणीति चोपड़ा को लेने नाव से जाएंगे राघव चड्ढा, पंजाबी रीति-रिवाज से होगी शादी
Raghav Parineeti wedding: सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद राघव चड्ढा की बारात 24 सितंबर को निकलेगी। इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव चड्ढा की सेहरा बंदी का कार्यक्रम होगा।
Raghav Parineeti wedding: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा अपनी दुल्हन परिणीति चोपड़ा को लाने के लिए हाथी-घोड़े से नहीं बल्कि नाव से बारात लाएंगे। सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद राघव चड्ढा की बारात 24 सितंबर को निकलेगी। इससे पहले पिछोला झील (Pichola Lake) के बीच स्थित होटल ताज में राघव चड्ढा की सेहरा बंदी का कार्यक्रम होगा। सेहरा बंदी के बाद दुल्हन परिणीति को लेने के लिए ताज होटल से राघव चड्ढा की नाव से बारात निकलेगी और पिछोला झील के पास स्थित होटल लीला (Hotel Leela) पहुंचेगी। सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का विवाह पंजाबी रीति-रिवाज (punjabi customs) से होना है।
जानकारी के मुताबिक, बारात की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। राघव चड्ढा अपनी दुल्हन को लाने के लिए रॉयल गणगौर नाव (Royal Gangaur Boat) से बारात ले जाएंगे, बता दें कि यह नाव अपने शाही अंदाज के लिये पहचानी जाती है। नावों की सजावट में मेवाड़ी परंपरा (mewari tradition) की झलक देखने को मिलेगी। होटल लीला को सजाने के लिये कोलकाता और दिल्ली से खास फूलों को मंगाया गया है। सांसद की शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा और होटल की सजावट पर्ल व्हाइट थीम पर की जाएगी। वहीं परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्डा भी पर्ल व्हाइट के साथ गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के परिधानों में नजर आएंगे।
बता दें कि लीला पैलेस होटल पिछोला झील के पास स्थित है। इसके सुइट से झील, ताज होटल, सिटी पैलेस आदि देखा जा सकता है। होटल में दूल्हा-दुल्हन के कमरों के अलावा मेहमानों के लिए बुक किए गए सुइट्स को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। होटल में तीन खास वेडिंग वेन्यू हैं। मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, जिसमें शादी की सभी रस्में होंगी।
दरअसल, लीला पैलेस होटल के कमरों को 8 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका रोजाना किराया 47,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। वही लेकसिटी उदयपुर (Lakecity Udaipur) में इस शाही शादी को लेकर फैन्स में उत्सुकता का माहौल है। राजस्थानी अंदाज पधारो म्हारे देश, मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध उदयपुर अब इन लम्हों का गवाह बनने के लिए तैयार है।