World Cup Final 2023: क्रिकेट का महामुकाबला देखने कल अहमदाबाद में उतरेंगे VIP, पीएम हो सकते हैं चीफ गेस्ट

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच फाइनल मैच को देखने के लिए देश के PM नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट हो सकते हैं।

World Cup Final 2023: क्रिकेट का महामुकाबला देखने कल अहमदाबाद में उतरेंगे VIP, पीएम हो सकते हैं चीफ गेस्ट

World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कल रविवार 19 नवंबर को होने वाला है। क्रिकेट के इस महामुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद में राजनेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है। 

उतरेंगे 100 से अधिक चार्टर्ड प्लेन
मैच देखने आने वाले वीवीआईपी और सेलेब्स के चार्टर्ड प्लेनों को सूरत, राजकोट और वडोदरा में पार्किंग की सुविधा दी गई है। यानी कि वीवीआईपी लोगों को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारने के बाद प्लेन पार्किंग के लिए इन तीनों शहरों की ओर रवाना हो जाएंगे क्योंकि यह पर पार्किंग लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। जबकि अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी सिर्फ 30 से 40 चार्टर्ड प्लेनों की ही।

ये बड़े गेस्ट हो सकते हैं शामिल

फाइनल मैच को देखने के लिए देश के PM नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट हो सकते हैं और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भी न्योता दिया गया है। मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। वहीं, सेलेब्रिटीज और बॉलीवुड सितारों के अलावा कई बड़े कारोबारियों के भी अहमदाबाद पहुंचने की संभावना है। जिनमें मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडानी शामिल हैं।

प्रीतम करेंगे परफॉर्म

वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग बनाने वाले संगीतकार प्रीतम लाइव शो करेंगे। इस दौरान वह 500 से ज्यादा डांसर्स के साथ थीम सॉन्ग जश्न-जश्न बोले पर परफॉर्म करेंगे। वहीं प्रीतम के साथ बाकी गायक मैदान का चक्कर भी लगाएंगे।

दो बार जीत चुका है फाइनल

बता दें कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 का पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

क्रूज मे डिनर करेंगी दोनों टीमें

भारतीय टीम फाइनल से दो दिन पहले 17 नवंबर को ही अहमदाबाद पहुंच गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आज शाम 18 नवंबर को अहमदाबाद पहुंची है। इसके बाद कल यानी फाइनल के दिन दोनों टीमें पहले साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज की सैर करेंगी। जिसके बाद साबरमती नदी में क्रूज पर डिनर करेंगी। 

मैच से पहले एयर शो 

फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई ने एयर शो कराने का इंतजाम किया है। ये एयरशो दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर शुरु किया जाएगा जो 10 मिनट चलेगा। इस एयरशो में प्लेन स्टेडियम के ऊपर अपने करतब दिखाएंगे, प्लेन स्टेडियम के ऊपर आकर अपनी कलाबाजियों का प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के मुताबिक ये प्रदर्शन सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम द्वारा किया जाएगा।