T20 World Cup: पाकिस्तान हुआ टी 20 वर्ल्डकप से बाहर,मैच के साथ ही धूल गई पाकिस्तान की उम्मीदें

आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप 2024 पाकिस्तान के लिए दुस्वप्न जैसा रहा है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद से पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। पाकिस्तान तीन सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए दूसरो पर निर्भर थी।

T20 World Cup: पाकिस्तान हुआ टी 20 वर्ल्डकप से बाहर,मैच के साथ ही धूल गई पाकिस्तान की उम्मीदें

T20 World Cup :आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) पाकिस्तान के लिए दुस्वप्न जैसा रहा है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद से पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। पाकिस्तान तीन सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए दूसरो पर निर्भर थी। इसे लेकर पाकिस्तानी आवाम दुआ कर रही था। लेकिन वो कहते हैं ना की कुदरत का निजाम भी उसी का साथ देता है जो मेहनती होता है। शुक्रवार को फ्लोरिडा में हुई बारिश से ना सिर्फ अमेरिका और आयरलैंड का मैच धुला बल्कि इसके साथ ही धूल गया पाकिस्तानी टीम के सुपर 8 में पहुंचने का सपना और साथ ही धूल गई आवाम की वो उम्मीद भी जो उन्होंने अपनी टीम से लगा रखी थी और धरा का धारा रह गया विश्व विजेता बनने का अरमान भी।

बड़े बेअबरू होकर पाकिस्तान टी 20 से हुआ बाहर 

मेजबान अमेरिका और आयरलैंड के बीच ये अहम मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होना था, मगर बारिश के चलते मैदानी हालात इतने खराब हो गए थे कि टॉस भी संभव नहीं हो सका। इस मैच के नतीजे पर तीन टीमों का भविष्य टिका था। यानी की अमेरिका पाकिस्तान और आयरलैंड तीनो ही टीमें टूर्नामेंट में अपने आगे के सफर के लिए इस मैच पर निर्भर थी। लेकिन होनी को मंजूर था वो हुआ और अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बना ली। अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेल‍िया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। यानी अब तक सुपर 8 में छह टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल दो स्पॉट बचे हैं। बता दें कि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला ।ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई। वही अब पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है । अगर ये मैच पाकिस्तान जीत भी जाती है तो उसके कुल अंक चार हो जायेंगे जो सुपर 8 के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने लिखा कुर्बानी के जानवर हाजिर हों 

पाकिस्तान की टीम के वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद फैंस और पूर्व दिग्गज काफी आहत है। वही सोशल मीडिया पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने पर पाकिस्तान के लिए खूब मीम्स बन रहे है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने हार के बाद पीसीबी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया कि डिजर्विंग टीम सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है। यदि आप किसी को हराने के लिए आयरलैंड पर निर्भर हैं, तो आप वास्तव में क्वालीफाई करने के लायक नहीं हैं। ऐसा मत सोचिए कि "कुदरत का निज़ाम" भी उन लोगों के लिए काम करता है जो योग्य नहीं हैं या सुधार करने के लिए तैयार नहीं हैं। अब सभी की निगाहें पीसीबी चेयरमैन पर हैं।" वही पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने अपने सोशल मीडिया पर कुर्बानी के जानवर हाजिर हो लिख कर पाकिस्तानी टीम पर अपनी भड़ास निकाली। वही दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के आर्मी ट्रेनिंग को लेकर भी खूब मजाक बन रहा है। बता दें की टी 20 वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तानी टीम ने अपनी सेना के साथ एक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था। जिसके वीडियो खूब वायरल हुए थे। अब टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फैंस उसी को लेकर ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि क्रिकेट के लिए आर्मी नही दूसरी ट्रेनिंग की जरूरत होती है।