Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल के लिए बनी JPC, 31 सांसद बने मेंबर्स
वक्फ संशोधन बिल के लिए बनाई जाने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के प्रस्ताव को लोकसभा ने शुक्रवार (9 अगस्त) को स्वीकार कर लिया। इस समिति में 31 सदस्य होंगे। जिसमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 मेंबर होंगे।
Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल (waqf amendment bill) के लिए बनाई जाने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के प्रस्ताव को लोकसभा ने शुक्रवार (9 अगस्त) को स्वीकार कर लिया। इस समिति में 31 सदस्य होंगे। जिसमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 मेंबर होंगे। बता दें कि समिति को रिपोर्ट संसद के अगले सत्र के पहले हफ्ते में देनी होगी।
विपक्षी दलों ने किया विरोध
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने लोकसभा में बिल को JPC के पास भेजने का प्रस्ताव रखा था। रिजिजू ने एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था। वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे मुस्लिम विरोधी बताया था। जिसके बाद विपक्ष की आपत्ति और भारी विरोध के बीच ये बिल लोकसभा में बिना किसी चर्चा के JPC को भेज दिया गया था।
JPC में लोकसभा से ये सांसद है शामिल
जो सांसद शामिल है उनमें जगदंबिका पाल (भाजपा), निशिकांत दुबे (भाजपा),तेजस्वी सूर्या (भाजपा), अपराजिता सारंगी (भाजपा),संजय जायसवाल (भाजपा),दिलीप सैकिया, मोहम्मद जावेद,मौलाना मोहिबुल्ला, कल्याण बनर्जी, ए राजा,अभिजीत गंगोपाध्याय, श्रीमती डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, एलएस देवरायुलु, दिनेश्वर कामायत,अरविंत सावंत, सुरेश गोपीनाथ ,नरेश गणपत मास्के, अरुण भारती, असदुद्दीन ओवैसी।