Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

सांसद राहुल गांधी मंगलवार 9 जुलाई को रायबरेली के दौरे पर हैं। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल मंदिर में 15-20 मिनट तक रहे।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

Rahul Gandhi: सांसद राहुल गांधी मंगलवार 9 जुलाई को रायबरेली (Rae Bareli) के दौरे पर हैं। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Parliamentary constituency Rae Bareli) पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना की। राहुल मंदिर में 15-20 मिनट तक रहे। यह वहीं मंदिर हैं जहां राहुल गांधी ने मतदान के दिन पूजा की थी। वहीं, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत दर्ज करने के बाद यह उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले भी वो कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने रायबरेली पहुंचे थे। 

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक

रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाऊस (Bhumau Guest House) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक है। राहुल गांधी गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। इस बैठक में शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी जिले में वकील, डॉक्टर संघ और व्यापार मंडल से भी मुलाकात करेंगे और रायबरेली एम्स भी जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी कीर्ति चक्र सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। 

हिंदू संगठनों ने किया विरोध 

वहीं, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का कुछ हिंदू संगठन विरोध कर रहें हैं। शहर में कई स्थानों पर राहुल के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि लोकसभा में हिंदू समाज पर दिए राहुल गांधी के बयान का देशबर में जमकर विरोध हो रहा है। रायबरेली में राहुल गांधी जवाब दो के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है- रायबरेली के हिंदू मतदाताओ ने अपने को हिंसक कहने के लिए आपको वोट नहीं दिए थे राहुल गांधी किस धर्म के हो जवाब दो।

यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi Raebareli Daura: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार रायबरेली जा रहे हैं राहुल गांधी, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात