Uttar Pradesh Weather: कहीं गिरी बिजली तो कहीं हुआ जलभराव, लखनऊ में भारी बारिश से बिगड़े हालात, स्कूल बंद
Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे पिछले कई घंटो से भारी बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों मे जलभराव, बिजली गिरने जैसी कई समस्याएं देखने को मिलीं हैं। जानकारी के मुताबिक कन्नौज में भारी बारिश की वजह से घर के गिर जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) समेत आसपास के कई जिलों में बीते कुछ घंटो से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कन्नौज(Kannauj) में घर गिर जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई और संभल(Sambhal) में भी एक बच्चे की मौत की खबर है। कानपुर(Kanpur) में बिजली गिरने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत की सूचना है। राजधानी लखनऊ(Lucknow) में बारिश को देखते हुए जिला अधिकारी के आदेश के बाद 12 वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने एवं आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
महाराज जी ने अधिकारियों को फसलों के नुकसान का आकलन…
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने एवं आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
महाराज जी ने अधिकारियों को फसलों के नुकसान का आकलन… — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 11, 2023
लखनऊ(Lucknow) की मेयर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharakwal) ने बारिश के बाद मोर्चा संभालते हुए खुद जलभराव व अन्य जनसमस्याएं जानने के लिए खुद जगह-जगह जा रहीं हैं उन्होंने अधिकारयियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे शहर की जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करें। वहीं आम लोगों के लिए मौसम विभाग ने भीषण बिजली कड़कने की चेतावनी जारी कर कहा है कि बिना किसी जरुरत या काम के घर से बाहर न निकलें। प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि असुरक्षित भवनों और पड़ों के संपर्क में आने से बचें। सभी लोगों को घरों मे रहने की सलाह दी जाती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा ‘कि वे लोगों के बीच सड़क पर जाएं लोगों कों किसी भी तरह कि समस्या न होने दी जाए’। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।