Uddhav Thackeray to PM MODI: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के ब्यान पर किया पलटवार, कहा मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह फर्जी नहीं
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मा गर्मी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान नेता का एक दूसरे पर वार- पलटवार का सिलसिला भी लगातार चलता आ रहा है। वहीं इन सब के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम पर पलटवार किया है।
Uddhav Thackeray to PM Modi: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मा गर्मी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान नेता का एक दूसरे पर वार- पलटवार का सिलसिला भी लगातार चलता आ रहा है। वहीं इन सब के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम पर पलटवार किया है।
उद्धव ठाकरे ने पीएम पर किया पलटवार
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शुक्रवार को पीएम मोदी की 'फर्जी शिवसेना' वाली टिप्पणी को लेकर जवाब किया। ठाकरें ने कहा कि मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह फर्जी नहीं है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी की स्थापना बाल ठाकरे ने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी। उद्धव ने आगे कहा कि लोगों के अधिकारों की लड़ाई के लिए बनाई गई शिवसेना को फर्जी कहा जा रहा है। यह उनकी डिग्री नहीं है, जिसे फेक कहा जाए।
पीएम ने महाराष्ट्र में शिवसेना पर की थी टिप्पणी
दरअसल, बीते 8 अप्रैल को PM मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कहा था कि इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही है और नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे की पार्टी) वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं।