Udaipur Voilence:उदयपुर हिंसा मामले में अब भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, बैन किया स्कूली बच्चों के लिए ये सामान
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट ने एक दूसरे स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस झगड़े से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है
Udaipur Violence: उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र(Surajpol police station area of Udaipur) में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट ने एक दूसरे स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल छात्र को एमबी अस्पताल (MB Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद लोगों की भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव करने लगे। वहीं हालात को देखते हुए उदयपुर समेत आस पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। साथ ही चेतक चौराहे पर लोगों नें जमकर नारेबाजी की जिससे चौराहे पर खुली दुकानों को बंद करवा दिया गया।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने लिया बड़ा फैसला
इस झगड़े से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार(bhajanlal government) ने बड़ा फैसला लिया है। उदयपुर हिंसा(udaipur violence) के बाद राज्य शिक्षा मंत्री(State Education Minister) मदन दिलावर(Madan Dilawar) ने प्रदेशभर के स्कूलों में नुकीली चीजें और धारदार हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही शिक्षा निदेशक आशीष मोदी(Education Director Ashish Modi) ने भी शनिवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि ''अब स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग समय-समय पर चेक किए जाएंगे। साथ ही अब स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, कैंची या किसी अन्य नुकीली चीज लाना सख्त मना है।''
एडि.एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित भी पहुंचें
आरोपी ने चाकू से छात्र की जांघ पर वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमला कर आरोपी मौके से भाग गया। जबकि घायल हुए छात्र को स्कूल की टीचर और साथी छात्र स्कूटी पर बैठाकर तत्काल एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उसका उपचार करवाया। घटनाक्रम की सूचना पर एडि.एसपी उमेश ओझा(Add.SP Umesh Ojha), डीएसपी छगन पुरोहित(DSP Chhagan Purohit) मौके पर पहुंचें।