Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को भारत लाएगी मुंबई पुलिस, US ने किया अलर्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां रोक लगाने का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की उनके देश में मौजूदगी के बारे में अलर्ट किया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां रोक लगाने का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) की उनके देश में मौजूदगी के बारे में अलर्ट किया है। इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को लेकर क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पिछले महीने विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
अनमोल बिश्नोई को मुंबई लाना चाहती है पुलिस
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कोर्ट के सामने बताया कि वे सलमान खान (salman khan) के घर पर फायरिंग केस में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहते हैं। हाल ही में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या केस में भी अनमोल का नाम सामने आया था। जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच में सामने आया था कि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) पर गोली चलाने वाले आरोपी से बात की थी।
अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम
पिछले हफ्ते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। NIA ने कहा कि भगोड़े अनमोल के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं, जिसमें 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) की हत्या करने वाले आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और अन्य मदद पहुंचाना भी शामिल है।
अनमोल की अमेरिका में मौजूदगी के बारे में अलर्ट
इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि सलमान खान केस (salman khan case) में दाखिल चार्जशीट में अनमोल की पहचान एक वांछित आरोपी के रूप में की गई थी, जिसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। अधिकारी ने कहा कि रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ महीने पहले हमसे संपर्क किया और हमें अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में मौजूदगी के बारे में अलर्ट किया।
अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा विदेश मंत्रालय
अधिकारियों ने बताया कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को वर्तमान में अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है या नहीं, लेकिन देश के भीतर उसके संभावित स्थान का पता लगाया जा सकता है। पिछले महीने कोर्ट ने पुलिस को जरूरी दस्तावेज तैयार करने की अनुमति दी। गृह मंत्रालय (Home Ministry) को दस्तावेज़ उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिसके बाद विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा।
क्राइम ब्रांच को मिल सकती है अनमोल की हिरासत
अगर अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) की प्रत्यर्पण प्रक्रिया को मंजूरी मिल जाती है, तो मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को अनमोल की हिरासत मिल जाएगी। बता दें कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की हिरासत नहीं मिली है जो इस समय गुजरात की साबरमती जेल में है। पिछले महीने भारत ने कनाडा (Canada) से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था। इसके कुछ घंटों के बाद ही रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के साथ सहयोग कर रहे थे। वहीं भारत लगातार इन आरोपों को बेतुका आरोप कहकर खारिज करता रहा है।