ASIA CUP 2023 : भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच में बारिश से निपटने के लिए होगा रिजर्व डे
ASIA CUP 2023:एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 चरण का 10 सितंबर को कोलंबो में होने वाला बहुप्रतीक्षित मैच यदि बारिश से प्रभावित होता है तो उसके लिए एक रिजर्व डे होगा।
ASIA CUP 2023: इस बार एशिया कप (asia cup 2023) में फैंस ने मैच कम बारिश ज्यादा देखी है और प्लेयर से ज्यादा ग्राउंड स्टाफ को फिल्ड पर देखा है। 2 सितंबर को हुआ भारत और पाकिस्तान (india and pakistan match) का महामुकाबला भी बीरिश की भेंट चढ़ गया जिसके बांद ACC पर वेन्यू को लेकर कई सवाल उठे अब 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मैच खेला जाना है और उस मैच में भी 90 प्रतिशत बारिश के आसार है जिसके चलते ACC नें इस मैच को पूरा करने के एक लिए रिजर्व डे का एलान किया है यदि मैच 10 तारिख को नही हो पाता तो उसे अगले दिन पूरा किया जाएगा।
अगर खराब मौसम के कारण पाकिस्तान बनाम भारत मैच (pakistan vs india match) के दौरान खेल रुक जाता है, तो मैच 11 सितंबर 2023 को वहीं से जारी रहेगा जहां से इसे निलंबित किया गया था। ऐसी स्थिति में टिकट धारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मैच टिकट अपने पास रखें जो रिजर्व डे पर भी मान्य रहेंगे।
इसका मतलब है कि अगर भारत-पाकिस्तान मैच 11 सितंबर तक खिंचता है, तो रोहित शर्मा एंड कंपनी (Rohit Sharma and Company) लगातार तीन दिनों तक खेलेगी, क्योंकि उन्हें 12 सितंबर को उसी स्थान पर श्रीलंका का सामना करना है।
दिलचस्प बात यह है कि प्रतियोगिता के बाकी सुपर फोर मैचों के लिए रिजर्व डे (reserve day) रखने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिसमें 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के इस चरण में भारत का आखिरी गेम भी शामिल है।