RSS Mohan bhagwat: मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए बयान पर विपक्ष ने जमकर घेरा, कांग्रेस ने “सविधान की आत्मा पर हमला बताया”
RSS Mohan bhagwat: आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का बयान आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संविधान की आत्मा पर सीधा हमला है।
RSS Mohan bhagwat:आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan bhagwat) का बयान आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संविधान (Constitution of India) की आत्मा पर सीधा हमला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा कि संविधान में आरक्षण का बहुत स्पष्ट स्थान है।
आपको बतादें कि महाराष्ट्र के नागपुर (Maharashtra) में बुधवार को भागवत ने आरक्षण को लेक अपने बयान में कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव मौजूद है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जबतक समाज में भेदभाव रहेगा तबतक हम आरक्षण का समर्थन करते रहेंगे
आरएसएस प्रमुख (RSS chief) के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "यह बाबा साहेब अंबेडकर (Ambedkar) द्वारा लिखे गए संविधान (Constitution) की आत्मा पर हमला है, जिसमें आरक्षण का बहुत स्पष्ट स्थान है। जब इसे चुनौती दी गई और उन्हें बताया गया, तब उन्हें यह सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उनके दिमाग में एक साजिश चल रही है और यह साजिश आज से नहीं चल रही है। यह साजिश तब से चल रही है, जब संविधान लिखा जा रहा था।"
यह सीधे तौर पर आरक्षण पर हमला
खेड़ा ने कहा, ''ये सभी चीजें उन्होंने इस सप्ताह शुरू कीं। यह संविधान की वास्तुकला पर हमला है, यह सीधे तौर पर आरक्षण (reservation) पर हमला है। पूरा देश समझ रहा है कि वे क्या कहना चाह रहे हैं।'' कांग्रेस नेता ने भारत और इंडिया विवाद (Bharat, India dispute) पर बोलते हुअ कहा, "आपको और हमें ये नहीं बताना पड़ेगा कि ये 'भारत' और 'इंडिया' का विवाद क्यों खड़ा हुआ, क्यों सरकार के बुद्धिजीवियों द्वारा आर्टिकल लिखे जा रहे हैं कि संविधान दोबारा लिखा जाना चाहिए, क्यों संविधान के मूल ढांचे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।''
आरएसएस के अस्तित्व पर किया सवाल
पवन खेड़ा ने कहा, ''सबसे पहले, वह यह बताए कि वे कौन हैं, उन्हें हर जगह यह बात क्यों कहनी पड़ती है? पहले उन्हें अपने संगठन को पंजीकृत करना चाहिए। यह क्या है 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं'? भाजपा (Bharatiya Janata Party) को वोट दें, आपको संघ मुफ्त में मिलेगा। ऐसा क्यों है?"
आरएसएस विचार के लिए नहीं प्रचार के लिए जाना जाता है
खेड़ा ने आरएसएस (RSS) पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "एम.एस. गोलवलकर (M / s. Golwalkar) की भारत के विभाजन में क्या भूमिका थी? इस पर हम भागवत को आमंत्रित करते हैं कि वे आएं और बहस करें या भारत के विभाजन में उनके वैचारिक पूर्वज बी.एस. मुंजे की भूमिका पर चर्चा करें। आरएसएस विचारों के लिए नहीं, बल्कि प्रचार के लिए जाना जाता है।उनके वैचारिक और राजनीतिक पूर्वजों, हिंदू महासभा की क्या भूमिका थी?”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ये सब बातें आरक्षण पर भागवत के बयान के संबंध में एक सवाल का जवाब दे समय की।