UP Cabinet Expansion Today Update: कैबिनट विस्तार से पहले शाह से मिलने पहुंचे राजभर और दारा सिंह, सियासी हलचल हुई तेज
अमित शाह के लखनऊ दौरे से पहले दोनों नेताओं की शाह से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज कर दी है। शाह से मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने कहा कि यूपी की राजनीति और आगामी लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर गृहमंत्री से चर्चा हुई।
UP Cabinet Expansion Today Update: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से (Rajbhar meets Amit Shah) मुलाकात की। इसके कुछ घंटे बाद ही दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने भी अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के लखनऊ दौरे से पहले दोनों नेताओं की शाह से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के मंत्रिमंडल विस्तार (UP Cabinet Expansion Today Update) की चर्चा तेज कर दी है। शाह से मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने कहा कि यूपी की राजनीति और आगामी लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर गृहमंत्री से चर्चा हुई। बता दें कि शाह के लखनऊ दौरे के साथ ही कैबिनेट विस्तार की तारीख तय की जाएगी।
आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई और उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार… pic.twitter.com/vH3ZoEPRRZ — Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 4, 2024
राजभर ने शाह से मुलाकात की तस्वीरें की शेयर
ओपी राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई। उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।
शाह के दौरे के बाद तय होगी विस्तार की तारीख
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 5 जनवरी को लखनऊ दौरे पर हैं। शाह के लखनऊ दौरे (Amit Shah visit to Lucknow) का एक कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार (UP Cabinet)के दिन और तारीख तय करना भी माना जा रहा हैं। खबरों की मानें तो शाह 5 जनवरी को लखनऊ दौरा पर हैं लेकिन अगर उनका दौरा रद्द होता है तो वह 9 जनवरी के बाद ही लखनऊ आएंगे।
दारा सिंह चौहान भी पहुंचे अमित शाह से मिलनें
ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) के अलावा दारा सिंह चौहान भी अमित शाह से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद योगी सरकार की कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है। बता दें कि दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा का उपचुनाव हार गए थे, लेकिन अब खबरें हैं कि बीजेपी उन्हें विधानसभा परिषद का सदस्य बनाने के बाद मंत्री बनाएगी।
अमित शाह के लखनऊ दौरे से पहले दोनों नेताओं ने की मुलाकात
2024 चुनाव को देखते हुए यूपी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएग। फिलहाल अभी मंत्रिमंडल के विस्तार में आठ मंत्रियों की जगह खाली है। यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे भूपेंद्र चौधरी को बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनका मंत्री पद खाली हो गया था। जिसके बाद उनका कार्यभार भी सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं देख रहे हैं। मौजूदा समय में भूपेंद्र चौधरी के अलावा सात मंत्री पद और खाली हैं।
अमित शाह के लखनऊ दौरे से पहले राजभर और दारा सिंह की दिल्ली में हुई मुलाकात ने कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा काफी तेज कर दी है। बता दें अमित शाह संगठन के नेताओं के साथ मीटिंग करने के लिए 5 तारीख को लखनऊ दौरे पर आएंगे। वह यूपी भाजपा संगठन के नेताओं के साथ आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे।