UP Bus free for women : यूपी में 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा, जल्द लागू होगा नियम

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अब 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को फ्री सफर कराया जाएगा। जिसको लेकर विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

UP Bus free for women : यूपी में 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा, जल्द  लागू होगा नियम

UP Bus free for women :उत्तर प्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए खुश खबरी है। यूपी सरकार ने परिवहन विभाग की बसों में अब वृद्ध महिलाओं के लिए फ्री सफर कराने का फैसला लिया है। बता दें कि इसको लेकर विभागीय रिपोर्ट भी तैयार हो गई है और विभाग की तरफ से शासन को भेज दी गई है। जिसके बाद सहमति मिलते ही इसको लागू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि नए साल से पहले यह नियम लागू कर दिया जाएगा।

सीएम ने गत वर्ष दिया था बयान

महिलाओं को बसों में फ्री सफर कराने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल बयान भी दिया था, जिसके बाद परिवहन विभाग ने अब कवायद तेज की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन करीब 1.10 लाख महिलाएं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और वो बसों में सफर करती हैं उनके लिए ये सुविधा काफी फायदेमंद साबित होगी। हालांकि अभी ये नियम साधारण बसों में ही लागू किया जाएगा।विभाग का मानना है कि साधारण बसों में अगर यह योजना सफल रहती है तो इसको बाद इसे एसी, वोल्वो और जनरथ बसों में यह सुविधा में भी लागू कर दिया जाएगा।

चुनाव से पहले होगी शुरू

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस व्यवस्था को शुरू दिया जाएगा। जिससे चुनाव के दौरान बीजेपी को इसका काफी फायदा होगा। पूर्व में ही सीएम योगी खुद महिलाओं की सुविधाओं को लेकर कई बार दिशा - निर्देश दे चुके हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों में इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा। 

180 करोड़ की लगेगी लागत 

महिलाओं के लिए फ्री सेवा को शुरू करने के लिए परिवहन विभाग ने शासन से 180 करोड़ रुपए की मांग की थी। दरअसल, पूरे साल जो यह सफर कराया जाएगा, उसका पूरा पैसा शासन परिवहन विभाग को देगा। परिवहन निगम ने करीब 180.42 करोड़ रुपए की मांग की थी। बता दें कि इसको लेकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से जल्द ही बात-चीत की जायेगी। जिससे यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू हो सके।