Yogi Government: सीएम योगी ने दिया जनता को तोहफा, अब कम किराये में कर सकेंगे एसी बसों में सफर, नई दरें 16 दिसंबर से लागू

ठंड के दिनों में अब बसों में सफर करना हुआ सस्ता और आसान। राज्य सरकार ने सर्दियों में एसी बसों के किराये में कटौती करने का फैसला किया है।

Yogi Government: सीएम योगी ने दिया जनता को तोहफा, अब कम किराये में कर सकेंगे एसी बसों में सफर, नई दरें 16 दिसंबर से लागू

Yogi Government: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। ठंड के दिनों में अब बसों में सफर करना हुआ सस्ता और आसान। जी हां यूपी सरकार ने ठंड के मौसम को देखते हुए एसी के किराये में फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने सर्दियों में एसी बसों के किराये में कटौती करने का फैसला किया है। 

बसों में लोड फैक्टर को देखते हुए लिया फैसला

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सर्दियों के मौसम में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए एसी बसों के टिकटों को सस्ता करने का फैसला लिया है। ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग एसी बसों में सफर नहीं करते, इसकी एक वजह ये भी होती है कि एसी का किराया नॉर्मल बसों की अपेक्षा ज्यादा होता है, ऐसे में लोग कम पैसा खर्च कर ठंडियों में बिना एसी वाले बस से यात्रा करना पसंद करते हैं। वहीं एसी बसों को भी ठंड के मौसम में नुकसान होता है।  

परिवहन निगम को किराए में कमी करने के निर्देश

ठंड के मौसम में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के काम न करने की वजह से सरकार की ओर से परिवहन निगम को किराए में कमी के निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले से बड़ी संख्या में बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 

नई दरें 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक रहेंगी लागू 

एसी बसों के टिकटों की नई और सस्ती दरें 16 दिसंबर 2023 से लेकर 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। वहीं 28 फरवरी के बाद यानि एक मार्च 2024 से फिर एसी बसे के किरायों में बढ़ोतरी हो जाएगी।   

कम खर्च में सफर की सुविधा ठंड से बचाव 

इस मामले में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने जानकारी दी कि  वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के लिए यह फैसला लिया गया है। साथ ही लोगों को भी सर्दी के मौसम में कम खर्च में ठंड से बचाव के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा।

इस तरह होंगी एसी बसों की नई दरें

उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट दी जाएगी। एसी 3x2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपए, 2x2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपए प्रति किलोमीटर, एसी स्लीपर का 2.33 रुपए और वाल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।