Akhilesh Yadav: संसद सत्र के सातवां दिन बरसे अखिलेश यादव, कहा- UP को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले, और कुछ नहीं

संसद के मानसून सत्र का आज मंगलवार (30 जुलाई) को सातवां दिन (7 day of monsoon session of Parliament) है। आज लोकसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Akhilesh Yadav: संसद सत्र के सातवां दिन बरसे अखिलेश यादव, कहा- UP को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले, और कुछ नहीं

Akhilesh Yadav: संसद के मानसून सत्र का आज मंगलवार (30 जुलाई) को सातवां दिन (7 day of monsoon session of Parliament) है। आज लोकसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। संसद में अखिलेश ने कहा- मेक इन इंडिया के नाम पर यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री ही मिले हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला। 10 साल बाद भी हम वहीं के वहीं खड़े हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रिपेयर मांग रहा है- अखिलेश

संसद में सपा मुखिया बोले- यूपी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) बनाया था। प्रधानमंत्री उद्धाटन करके आ गए। उद्धाटन के कुछ दिन बाद से ही वह रिपेयर मांग रहा है। उसके लिए रिपेयर का पैसा नहीं मिल रहा है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन नहीं 4 लेन है। इसे सतना से जोड़कर हरिद्वार तक ले जाना चाहिए, तब इस एक्सप्रेसवे की उपयोगिता बढ़ेगी।

अखिलेश आगे बोले प्रधानमंत्री ने जब जनकपुर से एक झंडी दिखाई थी, जिसके बाद वहां से अयोध्या तक बस आई थी। तब मैंने मांग की थी कि अयोध्या से जनकपुर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाए, लेकिन इस पर आज तक काम नहीं हुआ।

शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कही ये बात

वहीं लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने संसद में कहा- सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यूपीए सरकार के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट 2006 में आई थी। इसमें कहा गया कि किसानों के लिए एमएसपी लागत में 50% जोड़कर तय किया जाना चाहिए। यूपीए सरकार ने इससे इनकार कर दिया था।