Manish sisodiya: बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, 6 घंटों का मिला समय
कल राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 6 घंटे पत्नी से मिलने की परमिशन दी थी जिसके मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिसोदिया अपनी पत्नी से मुलाकात कर रहे हैं।
Manish Sisodiya: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) आज तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंचे है। शराब घोटालें में जेल में बंद सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे हैं। जिसके लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम कड़ी सुरक्षा के बीच मनीष को लेकर उनके घर लेकर पहुंची है। कल राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उन्हें 6 घंटे पत्नी से मिलने की परमिशन दी थी जिसके मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिसोदिया अपनी पत्नी से मुलाकात कर रहे हैं।
इन शर्तों के बाद मिली छूट
जानकारी के मुताबिक अदालत ने मनीष को इस दौरान मीडिया से बात करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने का भी आदेश दिया है। इससे पहले भी सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति मांगी थी जिसके लिए उन्होंने आवेदन भी प्रस्तुत किया था। हालांकि कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान AAP नेता सिसोदिया के वकील ने जज से कहा था कि अगर 5 दिन संभव नहीं है तो 2 दिन की इजाज़त दे दीजिए। वकील ने हाईकोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया था और कहा कि इसके पहले भी हाईकोर्ट ने इस तरह से पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, हालांकि कोर्ट उनकी इस दलील से भी सहमत नहीं हुआ।
शराब घोटालें मे किया गया था गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI )ने बीते 26 फरवरी को कथित शराब घोटाले मामलें में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि ईडी और सीबीआई, दोनों केस में मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी शारब घोटालें में मनी लॉड्रिंग मामले में जेल में बंद है। कल ही AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।