T20 world cup: टीम इंडिया ने आयरलैंड को रौंदा, पाकिस्तान के खिलाफ रहना होगा सावधान

टी 20 विश्वकप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए महज 97 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12।2 ओवरों में हासिल कर लिया

T20 world cup: टीम इंडिया ने आयरलैंड को रौंदा, पाकिस्तान के खिलाफ रहना होगा सावधान

T20 world cup: टी 20 विश्वकप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium)में  आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए महज 97 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12।2 ओवरों में हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए। असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली ‘ड्रॉप इन पिच’ पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने बेस्ट प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी।भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी।

पिच का व्यवहार बना चिंता का सबब

न्यूयॉर्क में भारतीय टीम का खेल देखने के लिए दर्शक बड़ी तादाद में पहुंचे थे। टीम ने अपने इन फैंस को निराश नहीं होने दिया और अपने प्रदर्शन से खुश कर दिया। लेकिन पिच की प्रकृति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर तब जब यही इसी ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भी पिच का जो व्यवहार सामने आया वो चिंताजनक है। पिच में आसमान उछाल के साथ साथ गेंद का रुक कर बल्ले पर आना चिंता का सबब बन गया। ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच को देखते हुए कुछ प्वाइंट्स पर ध्यान देने की जरूरत है। चूंकि पाकिस्तान के पास खतरनाक पेस अटैक है ऐसे में उनको इस पिच का लाभ कुछ ज्यादा मिलने को उम्मीद है। ऐसी स्थिति में ओपनिंग पेयर में बदलाव जरूरी हो जाता है। रोहित के साथ अगर विराट की जगह यशश्वी जयसवाल ओपन करते है तो लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन गेंदबाजों की लैंथ सेट होने नहीं देगा। इससे पाकिस्तान के ओपनिंग बॉलर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ना करे ये गलती

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस की भूमिका भी अहम होगी। चुकी न्यूयॉर्क में पारंपरिक पिच की जगह ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पिच पर गेंद खतरनाक तरीके से उछाल ले  रही है साथ ही बल्लेबाजों के शरीर पर लग रही है, ऐसे में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना ही फायदेमंद होगा।  इसके अलावा आयरलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली थोड़े संघर्ष करते नजर आए। इसमें भी पिच का ही योगदान ज्यादा था।  यही नहीं कई मौकों पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी गच्चा खा गए। ये तो आयरलैंड की टीम थी, पाकिस्तान के पास तो शाहीन शाह अफरीदी, हरिस रउफ और नसीम शाह जैसे खतरनाक पेस बैटरी हैं। इनके पास पेस, स्विंग और तेजी पहले से है। और फिर पिच का साथ इन्हे मिल गया तो ये कहर बरपा देंगे। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बैटर्स को संभल कर खेलना होगा। इसके साथ ही डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों को अपने रन लुटाने की पुरानी बीमारी से भी बचाना होगा।