CM Yogi: सीएम योगी ने अफसरों संग की बैठक, खाली पदों और बिजली कटौती पर दिेये सख्त आदेश
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 6 जून को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ खाली पदों और बिजली कटौती समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।
CM Yogi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का रिजल्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) एक्शन में आ गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज 6 जून को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने अधिकारियों के साथ खाली पदों और बिजली कटौती समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में खाली पदों पर जल्द नियुक्ति करने और बिजली कटौती समेत कई मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए।
पूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारी
वहीं, सीएम योगी के साथ बैठक करने पहुंचे सभी अधिकारी पूरी तैयारी से पहुंचे, वे अपने साथ अपने विभाग का पूरा लेखा जोखा लेकर पहुंचे। बता दे कि बैठक सुबह 11:30 से शुरू हुई और दोपहर में खत्म हुई। जानकारी के मुताबिक, बैठक में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल (Additional Chief Secretary SP Goyal) और अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार (Additional Chief Secretary (Home) Deepak Kumar) भी मौजूद रहें।
खाली पदों पर जल्द करें नियुक्ति- सीएम योगी
यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई विभागों में खाली पदों को भरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर जल्द से जल्द संबंधित आयोग के पास पत्र भेजा जाए। नियुक्ति की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पहले नियमावली की अच्छी तरह से जांच की जाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस चयन प्रक्रिया की समय सीमा को तय करें।
साएम योगी ने जीएसटी कलेक्शन पर दिया जोर
सीएम योगी ने आगे कहा कि मौजूदा बजट में विभागों को जो धनराशि जारी की गई है, उसका समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि वित्त विभाग इसकी विभागवार समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने जीएसटी कलेक्शन पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें। इनके परफॉर्मेंस को ही इनकी पदोन्नति, पदस्थापना का आधार बनाया जाना चाहिए। तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसके साथ ही टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम योगी ने बिजली कटौती को लेकर दिये सख्त आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाएं। बिजली कटौती तभी की जाए जब बहुत आवश्यक हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर जलने ट्रिपिंग जैसी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें। कहीं भी कोई भी विवाद के हालात न बनने पाए। अगर ऐसा हो रहा है तो वरिष्ठ अधिकारी फौरत खुद मौके पर पहुंचें।
स्ट्रीट डॉग की समस्या का करे स्थायी समाधान- सीएम योगी
इसके अलावा सीएम योगी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के आदेश दिये। वहीं सेफ सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगरों में कहीं भी पेयजल का संकट न होने पाए। इसके साथ ही आवारा कुत्तों को लेकर भी सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशने को कहा।