IPL 2024: हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराया, जीत से एक रन पहले रुकी राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2024 के पचासवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स पर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज दी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने रॉयल्स के सामने 201 रन की चुनौती पेश की। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक बरकार रखा। जबकि जीत उसके नसीब से दूर रही।
IPL 2024: आईपीएल 2024 के पचासवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज दी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने रॉयल्स के सामने 201 रन की चुनौती पेश की। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक बरकार रखा। जबकि जीत उसके नसीब से दूर रही। रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी के लिए आए भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान को एक रन पहले ही रोक दिया। ऐसे में हर कोई भुवनेश्वर कुमार को इस मैच का हीरो मान रहा है। लेकिन इस जीत का असली हीरो कोई और ही है। उस खिलाड़ी ने दूसरी इनिंग के 16वें और 19वें ओवर में हैदराबाद के लिए जीत की पटकथा लिखी। अब जरूर आपके मन में जिज्ञासा हो रही होगी कि आखिरी वो खिलाड़ी कौन है। हम इस राज से भी पर्दा उठाएंगे लेकिन उससे पहले एक नजर डालते है पूरे मैच पर।
लक्ष्य से एक रन पहले रास्ता भटकी राजस्थान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पहला झटका 5वें ओवर में इनफॉर्म बैट्समैन अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। अभिषेक 12 के निजी स्कोर पर आवेश खान का शिकार बने। उसके एक ओवर बाद ही यानी छठे ओवर में अनमोलप्रीत सिंह के रूप में दूसरा झटका लगा। लेकिन दूसरे छोर से ट्रेविस हेड अपने चिरपरिचित अंदाज में एक छोर से आक्रमण करते रहे। हेड और नीतीश रेड्डी ने हैदराबाद की तरफ से रॉयल्स के गेंदबाजों को कितना शुरू कर दिया। सनराइजर्स ने नीतीश रेड्डी के नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड के 58 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन शून्य पर आउट हो गए। दोनो ही बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया। खराब शुरुआत से उबरते हुए रियान पराग के 77 रन और यशस्वी जायसवाल के 67 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। राजस्थान को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने रोवमैन पोवेल को आउट कर हैदराबाद को जीत दिला दी।
विश्व विजेता कप्तान ने लिखी हैदराबाद के जीत की पटकथा
हैदराबाद की इस जीत का हीरो भुवनेश्वर कुमार को माना जा रहा है लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने अपनी बॉलिंग से चुपचाप राजस्थान की हार पक्की कर दी थी। जब रेयान पराग हैदराबाद के हर आक्रमण का बखूबी जवाब दे रहे थे तब पैट कमिंस ने गेंदबाजी की कमान अपने हाथ में ले ली। उन्होंने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग को आउट किया। रियान 49 गेंदों में 77 रन बनाए। कमिंस ने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। इसके बाद मैच का सबसे महत्वपूर्ण 19वां ओवर भी कमिंस ने किया। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल को अपना शिकार बना लिया। जुरेल महज 1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर पॉवेल ने छक्का जड़ दिया। कमिंस ने इस ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने मैच में 4 ओवर फेंके। इस मैच में कमिंस ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इस तरह विश्व विजेता कप्तान ने हैदराबाद के रोमांचक जीत की पटकथा लिख डाली।