Protem Speaker Bhartruhari Mahtab : भर्तृहरि महताब ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली, विपक्ष ने किया विरोध

भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने सोमवार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वीं लोकसभा के आज से शुरू हो रहे पहले सत्र की बैठक से पहले यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

Protem Speaker Bhartruhari Mahtab : भर्तृहरि महताब ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली,  विपक्ष ने किया विरोध

Protem Speaker Bhartruhari Mahtab : भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने सोमवार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर (Lok Sabha Protem Speaker) के पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of India) ने 18वीं लोकसभा के आज से शुरू हो रहे पहले सत्र की बैठक से पहले यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा सत्र

लोकसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद प्रोटेम स्पीकर के रूप में महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। नवगठित लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। बुधवार 26 जून को सदन के स्थायी स्पीकर का चुनाव होगा।

भर्तुहरि को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर विपक्ष ने किया विरोध

उधर, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर का विरोध किया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने नियमों को दरकिनार कर भर्तुहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। वे 7 बार के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के के. सुरेश 8 बार के सांसद हैं। नियमों के अनुसार, कांग्रेस सांसद को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था।

ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से संसाद हैं भर्तृहरि महताब

भर्तृहरि महताब ओडिशा की कटक लोकसभा सीट (Cuttack Lok Sabha seat of Odisha) से लगातार सातवीं बार चुने गये हैं। इस बार बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर भाजपा में आये महताब ने बीजद के संत्रुप्त मिश्रा को 57,077 वोटों से हराया है।

ये भी पढ़ें..

Parliament Session LIVE Update: आज से लोकसभा का पहला सत्र शुरू, 3 जुलाई तक चलेगा सत्र