Suresh Gopi: सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की बात को बताया गलत, 71 मंत्रियों के साथ कल ही ली थी शपथ

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में बनी नई कैबिनेट में सुरेश गोपी को राज्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून को पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन, अब वह मोदी की कैबिनेट में नहीं रहना चाहते हैं। वहीं सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने वाली इन खबरों को गलत बताया है।

Suresh Gopi: सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की बात को बताया गलत, 71 मंत्रियों के साथ कल ही ली थी शपथ

Suresh Gopi: पीएम मोदी (PM Modi) के तीसरे कार्यकाल में बनी नई कैबिनेट में सुरेश गोपी (Suresh Gopi) को राज्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून को पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन, अब वह मोदी की कैबिनेट में नहीं रहना चाहते हैं। वहीं सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने वाली इन खबरों को गलत बताया है। सुरेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह खबर पूरी तरह से गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के नेतृत्व में हम केरल (Kerala) के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मलयालम टीवी चैनल ने फैलाई झूठी खबर

दरअसल, एक मलयालम टीवी चैनल (malayalam tv channel) ने सुरेश गोपी (Suresh Gopi) के हवाले से दावा किया था कि, वे मंत्री नहीं बनना चाहते हैं। वे केवल एक सांसद के रूप में काम करना चाहते है। बता दें कि अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगे क्योंकि एक्टिंग उनका जुनून है। उनके पास पहले से ही कुछ फिल्म प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

केरल से बीजेपी के पहले सांसद बने सुरेश गोपी

बता दें कि सुरेश गोपी केरल से बीजेपी (BJP) के पहले सांसद हैं। उन्होंने त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और इस चुनाव में सीपीआई के सुनील कुमार को 75 हजार वोटों से हराया है।