New Prime Minister of Sri Lanka: श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा ने हरिनी अमरसूर्या को बनाया प्रधानमंत्री, विजिथा-लक्ष्मण ने भी ली मंत्री पद की शपथ
श्रीलंका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में हरिनी अमरसूर्या को नियुक्त किया है। हरिनी अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
New Prime Minister of Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) के नए निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (President Anura Kumara Dissanayake) ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में हरिनी अमरसूर्या (Harini Amarasuriya) को नियुक्त किया है। हरिनी अमरसूर्या (Harini Amarasuriya) को राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके (President Anura Dissanayake) ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति अनुरा ने देश की नई प्रधानमंत्री अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश जैसे बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी।
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कैबिनेट में 4 सदस्य
प्रधानमंत्री के रूप में हरिनी अमरसूर्या के अलावा विजिथा हेर्थ (Vijitha Hearth) और लक्ष्मण निपुनाराच्ची (Laxman Nipunarachchi) ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। श्रीलंका कैबिनेट (sri lanka cabinet) में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुल 4 सदस्य है। ये श्रीलंका के इतिहास का सबसे छोटा मंत्रिमंडल है।
2020 में पहली बार सांसद बनी थी हरिनी अमरसूर्या
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी महिला हैं। उनसे पहले सिरिमाओ बंडारनायके 3 बार और चंद्रिका कुमारतुंगा 1 बार देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। हरिनी अमरसूर्या साल 2020 में पहली बार सांसद बनी थी।
14 नवंबर को कराए जाएंगे संसदीय चुनाव
श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने मंगलवार रात संसद भंग की। इसके बाद अब देश में संसदीय चुनाव 14 नवंबर को कराए जाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनुरा दिसानायके ने कहा था कि वह संसद को तुरंत भंग कर देंगे और मिडटर्म चुनाव कराने का आदेश देंगे।
नेशनल पीपुल्स पावर के पास केवल 3 सीटें
बता दें कि श्रीलंका की पिछली संसद अगस्त 2020 में गठित की गई थी। यानी कि इस संसद को निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री अमरसूर्या (Prime Minister Amarasuriya) और राष्ट्रपति अनुरा दोनों ही नेशनल पीपुल्स पावर (National People's Power) के सांसद है। श्रीलंका की कुल 225 सीटों वाली संसद में एनपीपी के पास केवल 3 सीटें हैं। अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) ने 2019 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्हें मात्र 3 प्रतिशत वोट मिले थे। इन चुनावों में राष्ट्रपति के साथ हरिनी अमरसूर्या ने भी जमकर प्रचार किया था।
दो बार हुई वोटों की गिनती
श्रीलंका में चुनाव जीतने के बाद अनुरा दिसानायके ने सोमवार (23 सितंबर) को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। यह समारोह कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित किया गया। श्रीलंका में यह पहली बार है, जब राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) का रिजल्ट दूसरी बार गिनती में साफ हुआ, क्योंकि पहले फेज की गिनती में किसी भी प्रत्याशी को 50 प्रतिशत वोट नहीं मिले थे। पहले चरण में टॉप पर रहे दो प्रत्याशी नेशनल पीपुल्स पावर के अनुरा कुमारा दिसानायके और समागी जन बालावेगया के सजिथ प्रेमदासा के दूसरी बार वोट की गणना की गई। जिसमें साल 2022 के आर्थिक संकट के चलते बदलाव की उम्मीद कर रहे युवा मतदाताओं की मदद से अनुरा राष्ट्रपति बनने में सफल रहे हैं।