Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, 6 जिलों की 26 सीटों हो रहा मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज (25 सितंबर) मतदान शुरू हो गया है। दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है।

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, 6 जिलों की 26 सीटों हो रहा मतदान

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज (25 सितंबर) मतदान शुरू हो गया है। दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर करीब 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे। इन 6 जिलों में 3 जिले जम्मू डिवीजन (Jammu Division) में हैं और 3 जिले घाटी के शामिल हैं। 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर (Central Kashmir) और 11 सीटें जम्मू की हैं। 

गांदरबल-बीरवाह सीट से चुनाव लड़ रहे उमर अब्दुल्ला 

चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक, दूसरे चरण में 239 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Former Chief Minister Omar Abdullah), जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंद्र रैना (BJP Jammu and Kashmir chief Ravindra Raina) भी शामिल हैं। पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) गांदरबल और बीरवाह सीट (Ganderbal and Beerwah seat) से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने बारामुला सीट (baramulla seat) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) भी लड़ा था, लेकिन वह तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा चुनाव लड़ रहें हैं।

आज भाग्य आज़मा रहे 239 उम्मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव में करीब 25 लाख वोटर्स 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए इस 6 जिलों में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

यह लोकतंत्र का उत्सव- रविंदर रैना

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा सीट से पार्टी के प्रत्याशी रविंदर रैना ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं। यह लोकतंत्र का उत्सव है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देंगे। कोई भी सीएम हो, यह स्वीकार्य होगा।

पीएम मोदी ने वोटर्स से की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!

जम्मू-कश्मीर के बर्बाद हुए दशक के बारे में सोचें- खड़गे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी जम्मू-कश्मीर के वोटर्स से वोट डालने की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वे विश्वासघात में बर्बाद हुए दशक के बारे में सोचें और याद रखें कि कैसे उनके राज्य की स्थिति खराब कर दी गई थी। जम्मू-कश्मीर बदलाव के शिखर पर है। उन्होंने उनसे अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित करने के लिए लोकतंत्र की शक्ति का उपयोग करने की अपील की।