Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: जानें पीएम मोदी कहां करेंगे चुनाव प्रचार ?, आज होने वाले प्रमुख राजनीति घटना क्रम
देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates : देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल (2024 Lok Sabha Election West Bengal) और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पश्चिम बंगाल में चार जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे बैरकपुर, दोपहर 1 बजे हुगली, दोपहर 2:30 बजे आरामबाग और शाम 4 बजे हावड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल से, प्रधानमंत्री बिहार (Bihar Lok Sabha elections 2024) का दौरा करेंगे और शाम 6:45 बजे पटना में रोड शो करेंगे।
PM मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha elections 2024) से सोमवार, 14 मई को नामांकन करेंगे। इस दौरान एनडीए (NDA leader) के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले पीएम मोदी एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर (Varanasi Kaal Bhairav Temple) में दर्शन करेंगे। इसके बाद पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी और 11:40 बजे नामांकन भरेंगे।
अमितशाह प्रतापगढ़ में करेंगे चुनावी प्रचार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को प्रतापगढ़ (Pratapgarh Lok Sabha Election 2024), रायबरेली, गोण्डा के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मोहनलालगंज (Mohanlalganj Lok Sabha Election 2024), कैसरगंज और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम केजरीवाल विधायकों के साथ करेंगे बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जेल से निकलने के बाद आज पहली बार विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने आप पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना है।
लखनऊ में होगी इंडिया गठबंधन की रैली
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की आज लखनऊ में एक विशाल रैली है। इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल होंगे। वहीं अखिलेश यादव बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
धुले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
आज महाराष्ट्र के धुले में कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने (Mallikarjun Kharge) 11 मई को बिहार की राजधानी पटना में हुई इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई अगर निहित स्वार्थ से साबित हुई तो वापस ले ली जाएगी. कानून का शासन कायम रहेगा।