Sanatana Dharma Day: अमेरिकी में अब 3 सितंबर को मनाया जाएगा सनातन धर्म दिवस !
Sanatana Dharma Day: अमेरिकी राज्य केंटुकी के लुइसविले हर शहर में हर साल 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस के रूप में मनाऐगा। ये ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है, जब भारत में सनातन धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
Sanatana Dharma Day: अमेरिका के लुइसविले (louisville) शहर में 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस (Sanatan Dharma Day) मनाने का ऐलान किया गया है। ये ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है, जब भारत में सनातन धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ये बहस तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि (Udayanidhi) के सनातन पर दिए उस बयान के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से की थी।
सनातन धर्म दिवस
अमेरिकी राज्य केंटुकी (Kentucky) के लुइसविले शहर ने तीन सितंबर को 'सनातन धर्म दिवस' ('Sanatan Dharma Day') घोषित किया गया है। लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग (Mayor Craig Greenberg) ने हाल ही में केंटकी के एक हिंदू मंदिर के समारोह में भाग लिया, जहां उनके डिप्टी बारबरा सेक्सटन स्मिथ (Deputy Barbara Sexton Smith) ने आधिकारिक तौर पर तीन सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित कर दिया। वहीं अमेरिका में इससे पहले, 20 जुलाई को केंटुकी में लुइसविले के पूर्व मेयर ग्रेग फिशर द्वारा 'हिंदू धर्म का विश्वकोश' दिवस घोषित किया गया था।
कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल
अमेरिका के एक लुइसविले शहर में हुए इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar), परमार्थ निकेतन (Parmarth Niketan), ऋषिकेश के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती (Chidanand Saraswati) और भगवती सरस्वती (Bhagwati Saraswati) के साथ-साथ लेफ्टिनेंट गवर्नर जैकलिन कोलमैन (Lieutenant Governor Jacqueline Coleman),डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोरसी (Deputy Chief of Staff Keisha Dorsey) सहित कई आध्यात्मिक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था।
लोगों ने क्या कहा
- लुइसविले के मेयर ग्रीनबर्ग (Mayor Craig Greenberg) ने बुधवार को एक्स (X) पर लिखा, "मुझे हिंदू मंदिर में महाकुंभाभिषेकम समारोह में भाग लेने पर सम्मानित महसूस हुआ। मंदिर के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के लिए किए गए अनुष्ठान महान सांस्कृतिक महत्व रखते हैं। हमारे कार्यालय ने आधिकारिक तौर पर 3 सितंबर को 'सनातन धर्म दिवस' के रूप में घोषित किया है।"
- स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने एक्स (X) पर लिखा, "3 सितंबर 2023 को सनातन धर्म दिवस के रूप में लुइसविले मेयर की घोषणा से केंटकी के हिंदू मंदिर का पुन: अभिषेक - या महाकुंभ अभिषेकम और महत्वपूर्ण हो गया! भारतीय संस्कृति की गौरवशाली गाथा में एक अद्भुत नया अध्याय!"
- अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर लिखा, "उपयुक्त प्रतिक्रिया देने का उत्कृष्ट समय! बधाई लुइसविले!"
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Tamil Nadu) एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे चेन्नई से लेकर दिल्ली तक मचा हुआ है. बीते शनिवार को उन्होंने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि यह धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है और इसे खत्म करना होगा. उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की ।