Israel attacked Hezbollah: इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर किया हमला, 6 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल

इजराइल ने शुक्रवार (27 सितंबर) को बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर टार्गेट मिसाइल हमला किया। इस हमले में 6 लोगों की मौत की खबर है और 90 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें हैं।

Israel attacked Hezbollah: इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर किया हमला, 6 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल

Israel attacked Hezbollah: इजराइल (israel) ने शुक्रवार (27 सितंबर) को बेरूत (beirut) में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर (Hezbollah Headquarters) पर टार्गेट मिसाइल हमला किया। इस हमले में 6 लोगों की मौत की खबर है और 90 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें हैं। जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में हुए इस हमले में इजराइल ने हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया है। इस साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब भी इस हमले में मारी गई है। 

जैनब नसरल्लाह की मौत की नहीं हुई पुष्टि

वहीं, हिजबुल्लाह ने जैनब नसरल्लाह (Hezbollah arrested Zainab Nasrallah) की मौत की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, इजराइली चैनल ने उसके मारे जाने की जानकारी दी है। वहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार अहमद कुरैशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है जिस पर इजराइल ने मिसाइल से हमला किया था। पत्रकार ने कहा कि लेबनानी अफसरों ने इसकी पुष्टि की है।

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी

दरअसल, इजरायल और हिजबुल्लाह (Israel and Hezbollah) बीते कई दिनों से एक-दूसरे को निशाना बना रहें हैं। इजरायल लेबनान (israel lebanon) में मौजूद हिजबुल्लाह के सदस्यों और ठिकानों पर हमला कर रहा है। इस बीच इजरायली एयर फोर्स (israeli air force) ने लेबनान (lebanon) में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर एक टार्गेटेड हमला किया, जिसमें दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने ये जानकारी दी है। बता दें कि मुहम्मद अली इस्माइल रॉकेट लॉन्च और जमीन पर मार करने वाली मिसाइल हमले समेत इजरायल के खिलाफ कई हमलों का ज़िम्मेदार था।

इजरायली एयर फोर्स का दावा 

लेबनान में यह हमला हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स के प्रमुख इब्राहिम मुहम्मद कबीसी की मौत के बाद हुआ है। इजरायली रक्षा बलों (israeli defense forces) ने शनिवार (28 सितंबर) को एक्स पर लिखा- दक्षिणी लेबनान (southern lebanon) में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को वायुसेना के एक सटीक हमले में मार गिराया गया। अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार (25 सितंबर) को मध्य इजरायल की ओर मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल था।

इजरायल ने बेरूत में कई इमारतों को बनाया निशाना  

बता दें कि इजरायल लेबनान की राजधानी बेरूत में कई बड़ी इमारतों को निशाना बना चुका है। कहा जा रहा है कि इन इमारतों से ही हिजबुल्लाह के सदस्य ऑपरेट करते थे। बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। 

हसन नसरल्लाह की मौत पुष्टि नहीं हुई

इजराइल ने शुकवार (27 सितंबर) को ही हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को बेरूत के दक्षिणी क्षेत्र में हवाई हमला कर निशाना बनाया था। जिसके बाद इजरायली सेना अभी भी जांच कर रही है कि क्या हमले के समय नसरल्लाह वहां पर मौजूद था। हालांकि, लेबनान की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार को इजराइल के हमलों के बाद से हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं हमले के कई घंटे बीत जाने के बाद भी हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

बेंजामिन नेतन्याहू तुरंत लौटे इजराइल

दूसरी तरफ, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) शुक्रवार को अमेरिका की यात्रा पर थे। लेकिन बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले की सूचना मिलते ही नेतन्याहू ने तुरंत अपनी अमेरिका यात्रा की समाप्ति की घोषणा कर दी। वह फौरन अपने देश इजरायल लौट आए। जिसके बाद अमेरिका ने लेबनान में सीजफायर की अपील की।