Advance Booking Of BB 3 OR Singham 3:सिंघम अगेन को मिली ज्यादा स्क्रीनिंग,फिर भी भूल भुलैया 3 ने मारी बाजी
आखिरकार वो शुभ घड़ी बस आने ही वाली है जब सिंघम अगेन औऱ भूल भुलैया 3 रिलीज होगी। पहले कल दिवाली के मौके पर पटाखों का शोर होगा और फिर परसो होगा थियेटर्स में ऑडियंस की तालियों का शोरअब शोर किस फिल्म के लिए होगा ये तो परसो ही पता चलेगा
Advance Booking Of BB 3 OR Singham 3: आखिरकार वो शुभ घड़ी बस आने ही वाली है जब सिंघम अगेन औऱ भूल भुलैया 3 रिलीज होगी। पहले कल दिवाली के मौके पर पटाखों का शोर होगा और फिर परसो होगा थियेटर्स में ऑडियंस की तालियों का शोरअब शोर किस फिल्म के लिए होगा ये तो परसो ही पता चलेगा लेकिन आज इतना पता चल गया है कि परसो किस फिल्म के लिए तालियां ज्यादा बज सकती है अरे मतलब किसे ज्यादा स्क्रीनिंग मिली है।
स्कैंलिक ने जारी की रिपोर्ट
स्कैंलिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम 3 को कुल शो का 60% मिले है जबकि बीबी 3 यानी की भूल भूलैया 3 को पीवीआर-आईएनओएक्स, मूवीमैक्स, ny cinemas , राजहंस, मूवीटाइम और मिराज जैसी सभी मेन मल्टीप्लेक्स में 40% शो मिले हैं। सिनेपोलिस ने 58% शो सिंघम 3 को और 42% शो बीबी3 को दिए हैं।
‘भूल-भुलैया 3’ के इतने शो हुए बुक
‘भूल भुलैया 3’ के अब तक 1790 शो बुक हो चुके हैं। वहीं 28,454 टिकट भी सेल हो चुके हैं। देखा जाए तो इससे फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 72 लाख की कमाई कर ली है। बात करें अगर फिल्म की स्टारकास्ट की तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमिरी, विद्या बालन औऱ माधुरी दीक्षित लीड रोल में है।
'सिंघम अगेन' के इतने शो हुए बुक
वहीं रोहित शेट्टी की मूवी ‘सिंघम अगेन’ की बात करते हैं। अजय देवगन की फिल्म के अब तक सिर्फ 403 शो ही बुक हुए हैं। साथ ही 2,293 टिकटें बिकी। फिल्म की कमाई कुल 7.7 लाख रुपये ही हो पाई है वहीं सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण लीड रोल में है।
देखा जाए तो फैंस इन दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है अब बस इंतजार है मूवी के सिनेमा में उतरने का .हालांक आप कौन सी फिल्म देखने जा रहे है ये हमें कामेंट करके जरुर बताये