Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी पर कसा तंज, कहा- जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी पर तंज कसा है।
Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (yogi government) की सोशल मीडिया पॉलिसी (social media policy) पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे। तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे।
'तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात'
जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे
उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी?
69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे?
भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार… — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 29, 2024
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक्स पर लिखा- यूपी सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएंगी? 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले (69000 teacher recruitment reservation scam) में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे? भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा बीजेपी सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा?
प्रियंका ने आगे लिखा- 'तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात' नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?
यूपी डिजिटल मीडिया नीति-2024 को मिली मंजूरी
दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार (27 अगस्त) को हुई कैबिनेट की बैठक में यूपी डिजिटल मीडिया नीति-2024 (UP Digital Media Policy-2024) को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत सोशल मीडिया पर काम करने वाली एजेंसी व फर्म को विज्ञापन की व्यवस्था की गई है, वहीं अभद्र या राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान भी किए गए हैं।