Rupali Ganguly: बीजेपी में शामिल हुईं रुपाली गांगुली, पार्टी की सदस्यता लेने के बाद नड्डा से की मुलाकात
बीजेपी में शामिल होने के बाद 'अनुपमा' फेम टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली और अमेय जोशी ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। नड्डा ने दोनों का बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत और अभिनंदन किया।
Rupali Ganguly: बीजेपी में शामिल होने के बाद 'अनुपमा' फेम टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Anupama' fame TV actress Rupali Ganguly) और अमेय जोशी (amey joshi) ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से उनके आवास पर मुलाकात की। नड्डा ने दोनों का बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत और अभिनंदन किया।
विनोद तावड़े रुपाली गांगुली को दिलाई पार्टी की सदस्यता
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (National General Secretary Vinod Tawde), राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और संजय मयूख की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में रुपाली गांगुली और अमेय जोशी ने भाजपा का दामन थामा। विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में रुपाली गांगुली और अमेय जोशी का स्वागत करते हुए 'वोट जिहाद' को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।
तावड़े ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
तावड़े ने कांग्रेस पर भारतीय लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष अपने प्रचार में अब सिर्फ झूठ ही नहीं, बल्कि 'वोट जिहाद' के प्रचार तक उतर आया है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस बताए कि क्या आलाकमान के निर्देश पर 'वोट जिहाद' की बात चलाई जा रही है। इससे विपक्ष की बौखलाहट का पता चलता है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है।
देश की सेवा करना चाहती हैं रुपाली गांगुली
भाजपा में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने कहा कि वह कला के रास्ते यहां तक पहुंची हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करेंगी। पीएम मोदी ने जिस तरह से हर भारतीय की आत्मा पर अमिट छाप छोड़ी है, उसी तरह से उन्होंने उनकी आत्मा पर भी छाप छोड़ी है और वह सबके आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हो रही हैं।