CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन ने खड़गे-राहुल से की मुलाकात, झारखंड चुनाव को लेकर हुई चर्चा
झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है।
CM Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन (JMM chief Hemant Soren) ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है। इस दौरान सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) भी मौजूद रहे। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस मुलाकात को एक सामान्य शिष्टाचार बताया।
राहुल और खड़गे से मिले हेमंत सोरेन
आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खड़गे जी एवं श्री राहुल गांधी जी से मुलाक़ात हुई। pic.twitter.com/m83PbkTR5f — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 3, 2024
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) एवं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी से मुलाकात हुई। जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन (JMM chief Hemant Soren) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई।
राहुल-खड़गे के साथ हुई शिष्टाचार मुलाकात- सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संयोग से वक्त नहीं मिल रहा था। आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई। अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी लड़ेंगे, इसके लिए रूपरेखा भी तैयार करेंगे। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।
हेमंत सोरेन ने पत्नी संग अजमेर दरगाह की जियारत की
आज अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी देकर धन्य हुआ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सर झुकाकर झारखंड की जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी।
यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा और सद्भावना से भरा माहौल मन को छू गया। हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब का यह अनुपम उदाहरण है।
इस पावन… pic.twitter.com/tsDDB2J0eQ — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 2, 2024
इससे पहले हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग राजस्थान के अजमेर पहुंचे। यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Sufi saint Hazrat Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में जियारत की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था- अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी देकर धन्य हुआ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सर झुकाकर झारखंड की जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा और सद्भावना से भरा माहौल मन को छू गया। हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब का यह अनुपम उदाहरण है। इस पावन स्थल से लौटते हुए, मैं झारखंड को और अधिक समावेशी और समृद्ध बनाने के लिए नए संकल्प के साथ वापस जा रहा हूं।