Ram lalla pran-prtistha update: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त हुआ तय, सिंहासन पर सोना चढ़ेगा

प्राण- प्रतिष्णा से पहले 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी अयोध्या में 2 घंटे रहेंगे। पीएम यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे।

Ram lalla pran-prtistha update: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त हुआ तय,  सिंहासन पर सोना चढ़ेगा

Ram lalla pran-prtistha update: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala's life consecration time) 22 जनवरी को होनी है। जिसको लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सिंहासन (Ramlala's throne) बनकर तैयार है। जिस पर अब सोने की परत चढ़ाई जाएगी। साथ ही अगले 9 दिनों में राम मंदिर का पहला फ्लोर भी बनकर तैयार हो जाएगा। 

प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त हुआ तय

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी के पंडितों ने मुहूर्त तय किया है। उन्होंने बताया कि 1 मिनट 24 सेकेंड के मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। वाराणसी के ब्राह्मण द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (Dravid brothers Pt. Ganeshwar Shastri Dravid) और पं. विश्वेश्वर शास्त्री (Pt. Vishweshwar Shastri) ने बताया,"22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। 
वहीं, इस मुहूर्त की शुद्धि की जाएगी। जिसके लिए 20 मिनट का मुहूर्त शुद्धि का समय होगा। जो 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होकर 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। जिसके बाद अगले दिन 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प किया जायेगा। 

रामलला की मूर्तियों का होगा चयन

राम मंदिर में स्थापित करने के लिए रामलला की 3 मूर्तियां भी बनकर तैयार हैं। इसमें से किसी एक का चयन 7 जनवरी से पहले किया जाएगा। जिसको लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट (Ramjanmabhoomi Trust) और विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की कई नई तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

पीएम समेत कई वीवीआईपी गेस्ट होंगे शामिल

प्राण- प्रतिष्णा से पहले 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी अयोध्या में 2 घंटे रहेंगे। पीएम यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shriram Airport) और अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का उद्घाटन भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए देश विदेश से कई VIP गेस्ट्स आयेंगे। उनमें से ज्यादातक लोग अपने प्राइवेट प्लेन से आयेंगे। साथ ही 22 जनवरी के लिए अयोध्या में होटल में पहले से की गई बुकिंग भी कैंसिल करा दी गई हैं।