Ram Mandir Darshan: बदली टाइमिंग के बाद आज से 15 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
कल मंगलवार 23 जनवरी से मंदिर को आमजन के लिए खोल दिया जिसके बाद रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
Ram Mandir Darshan Time Change: आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरा दिन है। कल मंगलवार 23 जनवरी से मंदिर को आमजन के लिए खोल दिया जिसके बाद रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भीड़ को नियंतत्रित करने के लिए अयोध्या में 8 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सुरक्षा का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे। वहीं इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने एक फैसला लिया हैन जिसके तहत आज से मंदिर को भक्तों के लिए 15 घंटे के लिए खोला जाएगा।
हरे वस्त्र से आज हुआ श्रृंगार
आज बुधवार 24 जनवरी को रामलला के श्रृंगार की नई तस्वीरें सामने आई है। जिसमें रामलला हरे वस्त्र में नजर आ रहे हैं, और सोने का मुकुट पहनकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
मंदिर की बदली टाइमिंग
बता दें कि कल भक्तों की भीड़ को देखते हुए आज से रामलला 15 घंटे दर्शन देंगे। नए समय के अनुसार आज से रामलला सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक अपने भक्तों को दर्शन देंगें। दोपहर में 12 बजे केवल 15 मिनट के लिए मंदिर के पट को बंद किया जाएगा। इस दौरान रामलला को भोग लगाया जाएगा और उनकी आरती होगी।
मंगलवार को 5 लाख लोगों ने किए दर्शन
बता दें कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार 23 जनवरी से मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया गया था। वहीं पहले दिन करीब 5 लाख लोगों ने मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन किए। इसी के बाद आज से भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के अंदर बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि भक्त लाइन में अंदर जाए। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा से जुडे़ एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के बाहर आज लाइन लगी हुई है। मंगलवार को जो अफरा-तफरी जैसा माहौल था। वह अब नहीं है क्योंकि आज ग्रुप बनाकर भक्तों को गर्भगृह में भेजा जा रहा है।