Ram Lalla Pran Pratishtha: राम मंदिर में स्थापित हुए राम लला, अभिजीत मुहूर्त में पीएम ने की प्राण प्रतिष्ठा

84 सेकेंड के इस समय में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद लोगों को श्रीराम विग्रह के प्रथम दर्शन हुए।

Ram Lalla Pran Pratishtha: राम मंदिर में स्थापित हुए राम लला, अभिजीत मुहूर्त में पीएम ने की प्राण प्रतिष्ठा

Ram Lalla Pran Pratishtha: 22 जनवरी कीे ऐतिहासिक तिथि पर राम लला अपने मंदिर में विराजित हो गए हैं। पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा का विधान शुरू करके संकल्प लिया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम लला की कृष्ण पत्थर से बनी मूर्ति को अभिजीत मुहुर्त में गर्भ गृह में स्थापित किया गया। 84 सेकेंड के इस समय में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद लोगों को श्रीराम विग्रह के प्रथम दर्शन हुए।

ये भी पढ़ें- PM Modi in Pran Pratishtha: सिंह द्वार से PM ने राम मंदिर में किया प्रवेश, गर्भ गृह में शुरु की पूजा

चांदी का छत्र लेकर पहुंचे पीएम

पीएम ने राम मंदिर परिसर में सिंह द्वार से प्रवेश किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथों में चांदी का लिया हुआ था। छत्र को पीएम ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला के चरणों में रखा। बता दें कि दोपहर 12.29 पर प्राण-प्रतिष्ठा की मुख्य विधि शुरू हुई जो 84 सेकेंड तक रही। इन 84 सेकेंड में ही राम लला की मूर्ति में प्राण की स्थापना की गई।