Rajnath Singh: पीओके भारत का हिस्सा था, है और रहेगा : राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके को लेकर एक बार फिर से भारत का रूख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का ही रहेगा।
Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने पीओके को लेकर एक बार फिर से भारत का रूख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का ही रहेगा। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में किए गए ट्वीट को लेकर भी तंज कसा।
पीओके हमारा था, है और रहेगा- राजनाथ
पीओके पर भविष्य में सरकार की ओर से कार्रवाई पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके हमारा था, है और रहेगा। मुझे लगता है कि आगे उसकी नौबत नहीं आएगी। पीओके के लोग सामने आकर खुद मांग करेंगे कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं। जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का विकास हो रहा है और जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का कद ऊंचा हुआ है, भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, आज हम दुनिया के देशों में टॉप पांच में पहुंच गए हैं, जो पहले 11वें स्थान पर थी।
2027 में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने जिक्र किया कि आज सारे फाइनेंशियल फर्म, इंटरनेशनल फाइनेंशियल बड़े-बड़े अर्थशास्त्री यह दावा कर रहे हैं कि 2027 आते-आते हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। यह सब सारी चीजें पाकिस्तान के हमारे जितने भाई हैं, वो देख रहे हैं, उनको भी लगता है कि पाकिस्तान के जो हुक्मरान हैं, वह कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। पीओके के लोग कम से कम हमारे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वह खुद ही कहेंगे हमारा विलय भारत के अंदर होना चाहिए। आपने देखा होगा कुछ दिनों पहले पीओके में पाकिस्तान के झंडे उतारे जा रहे थे।
‘राहुल को लेकर भारत की राजनीति में चिंता करने की जरूरत नहीं’
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Former Pakistan Minister Fawad Chaudhary) ने कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ऑन फायर। मुझे आश्चर्य हुआ और उसी फवाद चौधरी ने यह भी कहा था कि उरी और पुलवामा में जो आतंकी घटना हुई थी, वह पाकिस्तान की सरकार ने कराई थी। वह अब राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि इस चुनाव में देश उसका फैसला कर देगा। राहुल को लेकर भारत की राजनीति में चिंता करने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। मैं किसी के बारे में कोई अनुचित टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन, इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई परेशानी और कोई चिंता नहीं है। राजनीति में बहुत लोग काम करते रहते हैं, और वह भी काम कर रहे हैं।