Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, तेजस्वी बोले- ‘अभी खेला होना बाकी’

बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूटने से हलचल मची हुई है। इस बीच तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म को निभाया है।

Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, तेजस्वी बोले- ‘अभी खेला होना बाकी’

Bihar Politics: बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन (Nitish-Lalu alliance) टूटने से हलचल मची हुई है। इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर आरजेडी विधायक दल (RJD Legislative Party) की बैठक हुई। बैठक में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म (coalition religion) को निभाया है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। 

बिहार में अभी खेला होना बाकी है- तेजस्वी

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि असली खेला होना अभी बाकी है।  पटना में हुई पार्टी की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं। तेजस्वी ने कहा कि, महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ''2005 से पहले बिहार में क्या था?'' लेकिन मैंने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब गठबंधन के साथ साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो। बिहार में अभी बड़ा खेला होना बाकी है।

ये भी पढ़ें-CM Nitish Likely to Resign: टूट गया इंडिया गठबंधन, अलग हुुए RJD और JDU

हमें जनता के लिए काम करना है- तेजस्वी

पटना में विधायक दल की बैठक (legislative party meeting) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि तस्वीर जो भी हो, हमें जनता के लिए काम करना है। जनता के बीच जाकर बताना है कि हमने उनके लिए क्या-क्या किया। हमने लाखों नौकरी दिलवाई। हमने रोजगार का सृजन करवाया। हमने संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़वाया। जनता ही हम लोगों की ताकत है। जनता की ताकत से हम और आप लोग हैं। हम लोगों की ताकत हैं। हमें अपने आदर्श को नहीं भूलना है। हमें अपने मालिक के लिये लड़ना है।

हम सब लालू प्रसाद यादव का फैसला मानेंगे- मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर फैसला लेने के लिए लालू प्रसाद यादय (Lalu Prasad Yaday) को चुना गया है। बैठक खत्म होने के बाद मनोज झा ने कहा कि पार्टी की बैठक बहुत सकारात्मक रही। बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। झा ने कहा कि, हमारे मुखिया लालू प्रसाद यादव जो भी फैसला करेंगे हम सब उसे मानेंगे। उन्होंने कहा कि, हम इस सरकार को गिराने के बारे में सोच भी नहीं सकते है, इस सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए काम किया है। 

किसी को इस्तीफा नहीं देना है- लालू यादव

आरजेडी विधायक दल की बैठक (RJD legislative party meeting) के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) ने सभी विधायकों को आदेश दिया। लालू ने सभी विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया है। लालू यादव ने कहा कि सुख-दुख में हम सब साथ रहे हैं। हम लोगों ने जब आप को बुलाया है, आप एकजुट होकर आए हैं। लालू यादव (Lalu Yadav) के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइए। हमें सरकार नहीं छोड़ना है। किसी को इस्तीफा नहीं देना है।

कल फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

जानकारी के मुताबिक, नीतीश रविवार 28 जनवरी की सुबह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही नीतीश बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। जेडीयू कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश राज्यपाल से कल ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे। वहीं नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। कल 28 जनवरी को सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई जाएगी।