Lucknow News: 40 सालों से नही जमा हुआ लखनऊ डीएम के बंगले का किराया, एलडीए ने भेजा नोटिस
यूपी के लखनऊ के डीएम के बंगले का किराया पिछले 40 सालों से नहीं जमा हुआ है।जिसको लेकर एलडीए ने नोटिस जारी किया है। जारी किये गये नोटिस में एलडीए ने कहा है कि डीएम बंगले का तत्काल किराया जमा किया जाये।
Lucknow News: यूपी के लखनऊ के डीएम के बंगले का किराया पिछले 40 सालों से नहीं जमा हुआ है।जिसको लेकर एलडीए ने नोटिस जारी किया है। जारी किये गये नोटिस में एलडीए ने कहा है कि डीएम बंगले का तत्काल किराया जमा किया जाये।
एडीएम प्रशासन ने एलडीए उपाध्यक्ष को लिखा पत्र
एलडीए द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में एडीएम प्रशासन ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर बेनीफिशियरी का विवरण मांगा है। साथ ही बंगले के मासिक किराए का विवरण भी पूछा है। बता दें कि लखनऊ डीएम का बंगला हजरतगंज के सरोजनी नायडू पार्क के पास नूर बख्श की कोठी में स्थित है। यह बंगला काफी बड़ा है। एलडीए ने इस कोठी को किराए पर दे रखा है, लेकिन एलडीए का कहना है कि 491 महीने यानी करीब 40 साल से उस बंगले का किराया नहीं जमा हो रहा है।
40 साल से नही जमा हुआ किराया
लखनऊ डीएम के बंगले का मामला इस समय काफी सुर्खियों में है। जानकारी के मुताबिक इस बंगले का किराया पिछले 40 सालों से नही दिया गया है। जिसके चलते इसका किराया लगातार बढ़ कर 1,67,031 रुपये हो गया है। एलडीए के ओएसडी राजीव कुमार ने इस मामले में नोटिस जारी कर किराया जमा कराने को कहा था। जिसके बाद एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह ने 16 मार्च को एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पूछा है कि यह किराया किस समय का है और इस बंगले का मंथली किराया कितना है। धनराशि किस मद में जमा होनी है। साथ ही उन्होंने बेनेफिशियरी का विवरण भी उपलब्ध कराने को कहा है।