Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर किया पोस्ट, कहा- उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा ठीक नहीं

पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी समेत 4 अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने सरकारी बंगला बीते गुरुवार 11 जुलाई को खाली कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से लगातार स्मृति ईऱानी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर किया पोस्ट, कहा- उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा ठीक नहीं

Rahul Gandhi: पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Former Amethi MP Smriti Irani) समेत 4 अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने सरकारी बंगला बीते गुरुवार 11 जुलाई को खाली कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से लगातार स्मृति ईऱानी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। लोग जमकर उन्हें ट्रोलर कर रहे है। वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदि स्मृति ईरानी का बचाव किया है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं का बचाव करते नजर आए है।

राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट

रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उस मामले के लिए स्मृति ईरानी या कोई अन्य नेता। लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।

लोकसभा चुनाव 2024 में स्मृति की हुई हार

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)में स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। जिसके बाद कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी हार को अपमानजनक हार बताया। वहीं अब बंगला खाली करने को लेकर एक बार फिर स्मृति कांग्रेस समर्थकों के निशाने पर आ गईं। जिसके चलते उनके बचाव राहुल गांधी ने यह पोस्ट की।

यह भी पढ़ें - 

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने किसानों से की मुलाकात, डायरी मे लिखे किसानों के नाम और नंबर