Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ का सपना हुआ पूरा, भारतीय अंडर-19 टीम में बेटे समित को मिली जगह

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा सपना आज पूरा हो गया है। उनके बेटे समित द्रविड़ का भारतीय टीम में सेलेक्शन हो गया है। समित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और 4 दिवसीय मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ का सपना हुआ पूरा, भारतीय अंडर-19 टीम में बेटे समित को मिली जगह

Rahul Dravid: टीम इंडिया (team india) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Former coach Rahul Dravid) का एक बड़ा सपना आज पूरा हो गया है। उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) का भारतीय टीम (Indian team) में सेलेक्शन हो गया है। समित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और 4 दिवसीय मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। भारतीय अंडर-19 टीम (Indian under-19 team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 2 फॉर डे गेम्स खेलेगी। 

मोहम्मद अमान बनें 50 ओवर टीम के कप्तान

ऑलराउंडर समित द्रविड़ (Allrounder Samit Dravid) को भारतीय अंडर-19 टीम (Indian under-19 team) में पहली बार जगह मिली है। वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सितंबर और अक्टूबर में मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज खेलते नजर आएंगे। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान (Mohammad Aman) को 50 ओवर टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिन के मैचों के कप्तान होंगे। 

मैसूरू वॉरियर्स के साथ खेल रहें हैं समित द्रविड़

वहीं, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित फिलहाल कर्नाटक के महाराज टी20 ट्रॉफी (Maharaj T20 Trophy) मैसूरू वॉरियर्स टीम (Mysuru Warriors Team) का हिस्सा हैं। समित ने 114 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन में 82 रन बनाए हैं, हालांकि उन्हें अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी को दिखाने का मौका नहीं मिला है। अब मैसूरु वॉरियर्स (Mysuru Warriors) को सेमीफाइनल मैच खेलना है।

सितंबर और अक्टूबर में खेले जाएंगे मैच

इंडिया अंडर-19 टीम पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को तीन 50 ओवर मैच खेलेगी। इसके बाद टीम चार-दिवसीय दो मैचों के लिए चेन्नई रवाना होगी, जहां पर 30 सितंबर और सात अक्टूबर को मैच शुरू होंगे।

50-ओवर मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम-

मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान

चार-दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम-

सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांडे, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान