RSS's annual Vijay Dashami: नागपुर में RSS का वार्षिक विजय दशमी समारोह, मुख्य अतिथि बने शंकर महादेवन

RSS's annual Vijay Dashami: महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रेशिमबाग मैदान में RSS के वार्षिक विजयदशमी समारोह को संबोधित किया

RSS's annual Vijay Dashami: नागपुर में RSS का वार्षिक विजय दशमी समारोह, मुख्य अतिथि बने शंकर महादेवन

RSS's annual Vijay Dashami: नागपुर में RSS का वार्षिक विजय दशमी समारोह, मुख्य अतिथि बने शंकर महादेवन

RSS's annual Vijay Dashami: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra) में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रेशिमबाग मैदान में RSS के वार्षिक विजयदशमी समारोह को संबोधित किया और सभी को विजयदशमी (Dussehra 2023) के पर्व की शुभकामना दी। मोहन भागवत ने विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार (Keshav Baliram Hedgewar) को श्रद्धांजलि दी और साथ ही शस्त्र पूजन भी किया। 

संघ प्रमुख ने इस कार्यक्रम में रैली को भी संबोधित किया, इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी मौजूद रहे। संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Phadnavis) भी पहुंचें। दोनों ही आरएसएस की पोशाक में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

दरअसल हर वर्ष दशहरा के दिन RSS अपना स्थापना दिवस मनाता है, जिसके चलते संघ परिवार हर साल कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है। बता दें कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की स्थापना 1925 में ब्रिटिश भारत के नागपुर शहर में केशव बलिराम हेडगेवार ने दशहरा के दिन की थी।
इस मौके पर मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर से लेकर भारत में आयोजित जी20 पर बात की। मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा और देश में सांप्रदायिक हिंसा पर भी निशाना साधा और कहा कि मणिपुर में हिंसा हो नहीं रही है, उसे रोका जा रहा है।

राम मंदिर पर संघ करेगा सभी मंदिरों में पूजन 

संघ प्रमुख ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है जहां 22 जनवरी को भगवान राम की स्थापना की जाएगी। उस दिन पूरे देश में हम अपने मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

जी20 का किया जिक्र

मोहन भागवत ने भारत में प्रतिष्ठित जी20 (G-20) शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने और भागीदार देशों को भारतीय आतिथ्य प्रदान करने के लिए सभी की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत में मेहमानों ने भारतीय परंपराओं और संस्कृति का आनंद लिया।

वोट को लेकर खास अपील

दशहरा रैली में आगामी चुनाव को लेकर बात करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी नागरिकों से वोट डालने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होनें वोट डालने से पहले सोच-विचार कर सर्वश्रेष्ठ नेता को चुनने का अनुरोध किया है।

कुछ लोग नहीं चाहते भारत खड़ा हो

संघ प्रमुख ने कहा की कुछ लोग नहीं चाहते की भारत खड़ा हो और आगे बढ़े। इसलिए वो टकराव पैदा करते रहते हैं जिससे अप्रत्याशित कलह होती है। एक बाण से एक ही को मार सकते हैं लेकिन मंत्र विप्लव से सब मरते हैं।