Michaung typhoon: नागपट्टनम में 100 मीटर पीछे खिसका समुद्र, 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा मिचौंग

IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से वहां चक्रवात मिचौंग बन गया है जिसके कारण तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है

Michaung typhoon: नागपट्टनम में 100 मीटर पीछे खिसका समुद्र, 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा मिचौंग

Michaung typhoon: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) (IMBD) ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के बाद अब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)और तमिलनाडु (Tamilnadu) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार , 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से चक्रवात मिचौंग (Michaung typhoon) टकराएगा जिस वजह से तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने की संभावना है. 

100 किमी की स्पीड तक पहुंच सकती है स्पीड

IMD ने बताया कि 3 दिसंबर से तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। जिसके बाद 5 दिसंबर को यह तूफान सुबह आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट को पार करेगा। अनुमान है कि उस समय तूफान की स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे होगी। इतना ही नहीं यह 100 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। बता दें कि चक्रवात के असर से नागपट्टनम जिले के वेलानकन्नी बीच पर समुद्र 100 मीटर पीछे चला गया है, जिसके बाद किनारे की चौड़ाई बढ़ गई है। वहीं इसके चलते तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है।

इन राज्यों में हुआ हाई अलर्ट

मिचौंग चक्रवात के डर से कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पुडूचेरी शामिल हैं। 

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के रायलसीमा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं  3 और 4 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।

तमिलनाडु: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम,चेन्नई, तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी समेत पांच से अधिक जिलों में नार्मल बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

ओडिशा: वहीं इस समय ओडिशा में भी मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। 4-5 दिसंबर को ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही तूफान अलर्ट के चलते ओडिशा के सात तटीय जिलें - बालासोर, जगतसिंहपुर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, और गंजाम को अलर्ट पर रखा गया है।

क्या है मिचौंग तूफान

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आने वाले इस तूफान का नाम मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। मिचौंग का मतलब ताकत और लचीलापन होता है। बता दें कि मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।